ADVERTISEMENTREMOVE AD

2022 के चीन ओलंपिक का बहिष्कार करें दुनियाभर के नेता: नैंसी पेलोसी

पेलोसी ने कहा- राष्ट्राध्यक्ष चीन जाकर चीनी सरकार का सम्मान न करें

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिकी संसद के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स की स्पीकर नैंसी पेलोसी ने बीजिंग में 2022 विंटर ओलंपिक के डिप्लोमैटिक बहिष्कार का आह्वान किया है. उन्होंने यह आह्वान 'मानवाधिकारों के हनन के लिए' चीन की आलोचना करते हुए किया है और कहा है कि जो वैश्विक नेता इस ओलंपिक में शामिल होंगे वे अपनी नैतिकता खो देंगे. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने इस बात की जानकारी दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता पेलोसी ने इस मुद्दे पर द्विदलीय कांग्रेस की सुनवाई में कहा कि दुनियाभर के राष्ट्राध्यक्षों को फरवरी के लिए निर्धारित खेलों से दूर रहना चाहिए.

उन्होंने कहा, ''मैं जिस बात का प्रस्ताव रख रही हूं - और जिसे लेकर प्रस्ताव रखने वालों के साथ जुड़ रही हूं - वो एक डिप्लोमैटिक बहिष्कार है.''

इसके अलावा पेलोसी ने कहा,

  • ''राष्ट्राध्यक्ष चीन जाकर चीनी सरकार का सम्मान न करें.''
  • ''जारी नरसंहार के बीच, देशों के प्रमुखों के लिए चीन जाना - जब आप वहां अपनी सीट पर बैठे होगे - वास्तव में सवाल उठाएगा, दुनिया में कहीं भी मानवाधिकारों के बारे में फिर से बोलने के लिए आपके पास कौन सा नैतिक अधिकार होगा?''

एक इंडिपेंडेंट संयुक्त राष्ट्र पैनल के मुताबिक, 2018 में उसे विश्वसनीय रिपोर्ट मिली थी कि चीन के शिनजियांग क्षेत्र में कम से कम 10 लाख उइगर और अन्य मुसलमानों को शिविरों में रखा गया था. चीन पर आरोप लगते हैं कि इन शिविरों में वो मानवाधिकारों का हनन करता रहा है. हालांकि, बीजिंग इनको पेशेवर प्रशिक्षण केंद्र बताता है और वहां दुर्व्यवहार और नरसंहार के आरोपों को खारिज करता है.

इस बीच, चीनी दूतावास प्रवक्ता लियू पेंग्यु ने कहा है, ''कुछ अमेरिकी राजनेताओं को क्या लगता है कि उनके पास वास्तव में तथाकथित 'नैतिक अधिकार' है? मानवाधिकार के मुद्दों पर वे चीन के खिलाफ बेबुनियाद आलोचना करने की, ऐतिहासिक या मौजूदा, किसी भी स्थिति में नहीं हैं.''

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×