ADVERTISEMENTREMOVE AD

धरती ने पहली बार सुनी मंगल ग्रह की आवाज, नासा ने जारी किया वीडियो

मंगल ग्रह पर पर्सीवरेंस रोवर की लैंडिंग का पहला वीडियो जारी

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नासा का पर्सीवरेंस रोवर 18 फरवरी को मंगल ग्रह की जमीन पर लैंड हुआ. इस रोवर की सफलतापूर्वक लैंडिंग एक बड़ी सफलता है. नासा ने लैंडिंग के बाद बताया था कि पर्सीवरेंस मंगल ग्रह की तस्वीरें और वहां से साउंड को भी कैप्चर करेगा. लेकिन अब पहली बार नासा की तरफ से पर्सीवरेंस रोवर का लिया गया साउंड जारी किया गया है. ये आवाज मंगल ग्रह की है, जिसे रोवर ने नासा को भेजा है. ये आवाज मंगल ग्रह में चलने वाली हवाओं की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लैंडिंग का पहला वीडियो हुआ जारी

मंगल के ऑडियो के अलावा नासा की तरफ से पहली बार पर्सीवरेंस रोवर की मंगल ग्रह पर लैंडिंग का वीडियो जारी किया गया है.

नासा की तरफ से पर्सीवरेंस रोवर पर एक माइक्रोफोन लगाया गया था, लेकिन जब रोवर लैंड हो रहा था तो माइक्रोफोन ने काम करना बंद कर दिया. हालांकि लैंडिंग के बाद माइक्रोफोन ने ऑडियो कैप्चर किया और उसे नासा तक भेजने में कामयाब रहा.

नासा के इंजीनियर्स ने पहली बार पर्सीवरेंस रोवर के भेजी गई मंगल ग्रह की आवाज को सुना. जिसके बाद उन्होंने बताया कि ये 10 सेकेंड का ऑडियो मंगल ग्रह पर चलने वाली हवाओं का है, जिसे माइक्रोफोन ने कैप्चर कर हमें भेजा.
0

नासा के साइंटिस्ट बोले- ये अद्भुत घटना

नासा की तरफ से जारी किया गया 3 मिनट 25 सेकेंड का ये वीडियो दिखाता है कि कैसे पर्सीवरेंस रोवर को मंगल ग्रह की सतह पर उतारा गया. पैराशूट के जरिए रोवर को सतह तक पहुंचाया गया और हीट शील्ड के जरिए उसकी सुरक्षा की गई. जब रोवर ने मंगल की धरती को छुआ तो एक धुएं का गुबार बन गया. इसे लेकर नासा के जेट प्रोपल्शन लेबोरेट्री के डायरेक्टर माइकल वॉटकिंस ने बताया कि, ये पहली बार हुआ है जब हमने मंगल पर उतरने की किसी भी घटना को कैप्चर किया है. ये काफी अद्भुत वीडियो है.

पर्सीवरेंस रोवर को लेकर सर्फेस मिशन मैनेजर जेसेका सैमुअल्स ने कहा कि अब तक रोवर ठीक उसी तरह से काम कर रहा है, जिसकी हम उम्मीद कर रहे थे. मुझे खुशी हो रही है कि रोवर पूरी तरह से ठीक है और एक्टिविटी कर रहा है. जैसा हम चाहते थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×