ADVERTISEMENTREMOVE AD

नवाज शरीफ फिर चुने गए अपनी पार्टी PML-N के अध्‍यक्ष 

पनामा पेपर्स केस में अयोग्य ठहराये जाने के बाद नवाज शरीफ को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को पाकिस्तान के सत्तारुढ़ दल पीएमएल-एन का फिर से अध्यक्ष चुना गया है. बता दें कि संसद ने हाल ही में एक विवादित विधेयक पारित करके, प्रधानमंत्री पद से हट चुके नवाज शरीफ की राजनीति में वापसी का रास्ता साफ कर दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पनामा पेपर्स केस में सुप्रीम कोर्ट से 28 जुलाई को अयोग्य ठहराये जाने के बाद पीएमएल-एन प्रमुख नवाज शरीफ को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. जन प्रतिनिधित्व कानून, 1976 के तहत अयोग्य ठहराया गया एक व्यक्ति पार्टी में पदाधिकारी के पद पर नहीं रह सकता है.

विवादित इलेक्शन बिल हुआ पास

बहरहाल, शरीफ के पार्टी प्रमुख बनने की राह का यह रोड़ा सोमवार को उस वक्त हट गया, जब नेशनल असेंबली ने विवादित इलेक्शन बिल, 2017 को पारित किया. इस विधयेक के मुताबिक, सार्वजनिक पद धारण करने के लिए अयोग्य ठहराया गया व्यक्ति, राजनीतिक दल का प्रमुख रह सकता है.

संसद में पारित होने के कुछ ही घंटों के भीतर राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने इस विवादित विधेयक पर हस्ताक्षर कर दिए थे. पीएमएल-एन नेता डॉक्टर तारिक फजल चौधरी ने पार्टी अध्यक्ष के पद पर चुनाव के लिए शरीफ के दस्तावेज पाकिस्तान निर्वाचन आयोग को सौंपे. पार्टी से किसी अन्य उम्मीदवार ने पर्चा नहीं भरा था.

राज्य मंत्री तलाल चौधरी ने मीडिया को बताया कि शरीफ पीएमएल-एन प्रमुख बने रहेंगे. उन्होंने कहा, वह देश के प्रधानमंत्री भी बनेंगे. शरीफ को साजिशों के माध्यम से राजनीति से नहीं हटाया जा सकता.

(इनपुट IANS से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×