ADVERTISEMENTREMOVE AD

जेल में बिगड़ी नवाज शरीफ की सेहत, बेटे ने लगाया जहर देने का आरोप

नवाज शरीफ भ्रष्टाचार के मामले में लाहौर के कोट लखपत जेल में बंद हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की हालत गंभीर है और उनके बेटे ने आरोप लगाया है कि उनके पिता को जेल में जहर दिया जा रहा है. समाचार पत्र डॉन ने यह जानकारी दी है. नवाज शरीफ भ्रष्टाचार के मामले में लाहौर के कोट लखपत जेल में बंद हैं. डॉन की खबर के मुताबिक नवाज शरीफ के बेटे हुसैन नवाज ने आरोप लगाया कि उनके पिता के शरीर से प्लेटलेट्स में कमी होने का कारण जहर देना भी हो सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक हुसैन नवाज ने लंदन से ट्वीट कर कहा, ‘जहर के लक्षण हैं, अगर नवाज शरीफ को कुछ होता है, तो आप जानते हो इसके लिए जिम्मेदार कौन है?’

जेल में बिगड़ रही है नवाज की सेहत

मंगलवार को आई नवाज शरीफ की मेडिकल रिपोर्ट्स के मुताबिक, नवाज शरीफ की प्लेटलेट्स काउंट 16,000 से गिरकर 2,000 की नाजुक स्थिति में पहुंच गई थीं. सोमवार रात जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया, तो मेडिकल बोर्ड के सदस्यों को उन्हें बचाने के लिए तत्काल उनके शरीर में प्लेटलेट्स चढ़ानी पड़ीं.

मंगलवार को, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) अध्यक्ष और शरीफ के भाई शाहबाज शरीफ ने नवाज से मुलाकात करने के बाद ट्वीट किया था, "मैंने आज अपने भाई से मुलाकात की, मुझे उनकी तेजी से बिगड़ती हालत की बहुत चिंता हो रही है. सरकार को उदासीनता छोड़ उनके स्वास्थ्य को देखना चाहिए, मैं पूरे देश से मियां साहिब के लिए दुआ करने की अपील करता हूं."

शरीफ की जांच करने वाले छह सदस्यीय मेडिकल बोर्ड ने उनकी जांच की और प्लेटलेट्स की तीन बड़ी यूनिट्स उनके शरीर में चढ़ाई.

शरीफ पर चल रहे हैं भ्रष्टाचार के मामले

साल 2017 में पनामा पेपर्स में नाम आने के बाद नवाज शरीफ को सरकार से बाहर किया गया था. इसके बाद नवाज को एवेनफील्ड केस में 10 साल और अल अजीजिया भ्रष्टाचार केस में 7 साल की सजा मिली थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×