ADVERTISEMENTREMOVE AD

Nepal Earthquake: नेपाल में भूकंप से भारी तबाही, अब तक 143 लोगों की मौत

Nepal Earthquake: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल में हुई जनहानि पर दुख व्यक्त किया है.

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नेपाल में शुक्रवार, 3 नवंबर की देर रात भूकंप (Nepal Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए, जिसका असर दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों में भी महसूस किया गया. भूकंप का केंद्र जाजरकोट में था. 11:32 पर बजे आए 6.4 तीव्रता के इस भूकंप में सबसे अधिक नुकसान नेपाल के करनाली प्रांत के जाजरकोट और रुकुम पश्चिम में हुआ है. भूकंप से मरनेवालों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. अबतक यहां 143 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि, 166 लोग घायल हुए हैं.

नेपाल के पुलिस अधिकारियों के अनुसार, नेपाल में रात को आए भूकंप में जाजरकोट में 105 और रुकम में 38 लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों के अनुसार, मौत का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है. वहीं, भूकंप के कारण नेपाल में कई मकान जमींदोज हो गए. सड़कों में दरार आ गई हैं.

Nepal Earthquake: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल में हुई जनहानि पर दुख व्यक्त किया है.

भूकंप से क्षतिग्रस्त मकान

हवाई दौरे पर निकले 'प्रचंड'

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' ने भूकंप से हुई लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने बचाव और राहत के लिए 3 सुरक्षा एजेंसियों को तैनात किया है. वहीं, पुष्प कमल दहल भूकंप प्रभावित इलाकों के दौरे पर निकल गए हैं.

नेशनल सेंटर फॉर सिस्‍मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र नेपाल में 10 किलोमीटर की गहराई में था. भूकंप रात 11 बजकर 32 मिनिट 54 सेकेंड पर आया. इसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.4 मापी गई है. इस भूकंप के करीब एक घंटे के अंदर भूकंप का दूसरा झटका महसूस किया गया. हालांकि इस बार भूकंप की तीव्रता पहले की अपेक्षा कम रही. नेशनल सेंटर फॉर सिस्‍मोलॉजी के मुताबिक, रात 12 बजकर 14 मिनट पर 3.5 तीव्रता का भूकंप रिकॉर्ड किया गया.

प्रभावित क्षेत्रों से घायलों को एयरलिफ्ट भी किया जाएगा

नेपाल के भेरी अस्पताल, कोहलपुर मेडिकल कॉलेज, नेपालगंज सैन्य अस्पताल को भूकंप प्रभावितों के लिए तैयार किया गया है. नेपाल में सभी हेली-ऑपरेटरों को तैयार रहने के लिए कहा गया है और प्रभावित क्षेत्रों से घायलों को एयरलिफ्ट करने की सुविधा दी जाएगी. वहीं, नियमित उड़ान आवाजाही निलंबित कर दी गई है. नेपालगंज हवाई अड्डे और सैन्य बैरक हेलीपैड पर एक एम्बुलेंस तैनात करने का निर्देश दिया गया है.

दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. लोग अपने घरों से बाहर आ गए. नेपाल में आए भूकंप के झटके बिहार में भी महसूस किए गए. भूकंप आने पर बिहार की राजधानी पटना में लोग घरों से निकलकर बाहर आ गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल में हुई जनहानि पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा...

"नेपाल में भूकंप के कारण हुई जनहानि और क्षति से अत्यंत दुखी हूं. भारत नेपाल के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है और हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है. हमारी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं और हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×