ADVERTISEMENTREMOVE AD

नेपाल के PM ने देश को किया संबोधित, कहा- बातचीत से सुलझ रहा मसला

नेपाल में केपी ओली सरकार पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नेपाल में केपी ओली सरकार पर मंडराते खतरे के बीच पिछले कई दिनों से बैठकों का दौर लगातार जारी है. कहा जा रहा है कि ओली सरकार गिर भी सकती है. विपक्षी दल लगातार उनके इस्तीफे की मांग कर रह हैं. लेकिन इसी बीच अब नेपाल के पीएम ने देश को संबोधित किया है. इस संबोधन में उन्होंने सरकार की बैठकों और बातचीत के दौर पर सफाई देते हुए कहा कि राजनीति में ये सब आम बात है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ओली लगातार राष्ट्रपति और अपने कैबिनेट मंत्रियों से बैठक कर रहे हैं. इसके बाद कहा जा रहा है कि वो अपनी सरकार को बचाने की हर मुमकिन कोशिश में जुटे हैं. इसी को लेकर ओली ने देश के नाम संबोधन में सफाई दी. उन्होंने कहा,

“किसी भी राजनीतिक दल में चर्चाएं, विचार-विमर्श और मतभेद आंतरिक तौर पर चलते रहते हैं. ये नियमित घटनाएं हैं. ऐसे मुद्दों को पार्टी और संबंधित नेताओं के बीच बातचीत से सुलझाया जा रहा है. लेकिन इसके लिए धैर्य और संयम की जरूरत है.”
केपी ओली, नेपाल पीएम

इससे पहले नेपाल से खबर आई थि कि वो दूरदर्शन को छोड़कर सभी भारतीय न्यूज चैनलों पर बैन लगा रहा है. हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर इसे लेकर कोई आदेश जारी नहीं किया गया है, लेकिन नेपाली केबल टीवी ऑपरेटर्स ने भारतीय न्यूज चैनलों के सिग्नल बंद करने शुरू कर दिए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×