ADVERTISEMENTREMOVE AD

भूकंप से बर्बाद हुए नेपाल को ‘आबाद’ करेंगे 1,300 इंजीनियर

नेपाल के प्रधानमंत्री ओली ने कहा कि देश में फिर से निर्माण के लिए ईमानदारी से काम करना होगा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नेपाल में 1,300 से ज्यादा इंजीनियरों को इकट्ठा किया जा रहा है. टारगेट है अगले सप्ताह शुरू हो रहे भूकंप पुनर्निर्माण अभियान को सफल बनाना. इस अभियान का ऐलान खुद प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली ने किया.

ओली ने बुधवार शाम को इंजीनियरों की दो दिवसीय ओरिटेशन को बताया कि नेपाल जल्द एक पुनर्निर्माण संबंधी अभियान शुरू करने जा रहा है. इसके लिए 14 प्रभावित जिलों में पुनर्निर्माण कार्य में इंजीनियरों की मदद के लिए बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों को भी बुलाया जाएगा.

लोगों व नेताओं के पूरी तरह प्रतिबद्ध न होने तक देश का पुनर्निर्माण नहीं हो सकता. मैं आशा करता हूं कि भूकंपरोधी घरों के पुनर्निर्माण में इंजीनियर पूरी ईमानदारी से काम करेंगे.
के.पी. शर्मा ओली, नेपाल के प्रधानमंत्री

ओली ने सभी राजनीतिक दलों से अपने पार्टी कार्यकर्ताओं व स्वयंसेवकों को एक माह के लिए संगठित करने का अनुरोध भी किया, ताकि पुनर्निर्माण अभियान में तेजी लाई जा सके.

मंत्रालय इस अभियान में काम के लिए 1,346 इंजीनियरों के अलावा 560 सब-इंजीनियरों व 575 सहायक इंजीनियरों को जुटा रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×