कहा जा रहा है कि ये घटना उसी जगह हुई, जहां कुछ दिनों पहले एक और सिख पर हमला हुआ था.
न्यूयॉर्क में इंडिया के कंसुलेट जनरल ने हमले की निंदा करते हुए लिखा कि मामले में स्थानीय अधिकारियों और न्यूयॉर्क शहर के पुलिस विभाग से संपर्क किया गया है. इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली गई है और एक शख्स को गिरफ्तार भी किया गया है.
सिख नेता मजिंदर सिंह सिरसा ने घटना का वीडियो शेयर करते हुए जांच की मांग की है. उन्होंने लिखा, "सिखों के खिलाफ टारगेट हमले लगातार जारी है. हम इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं."
न्यूयॉर्क स्टेट ऑफिस में इलेक्ट होने वाली पहली पंजाबी-अमेरिकन, NY स्टेट असेंबलीवुमेन जेनिफर राजकुमार ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हाल के वर्षों में सिख समुदाय के खिलाफ हेट क्राइम 200% तक बढ़ गए हैं. जेनिफर ने कहा कि उन्होंने दोनों घटना के बाद न्यूयॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट (NYPD) से बात की है.
सिख-अमेरिकन एडवोकेसी ग्रुप, Sikh Coalition ने इस हमले पर कहा, "हम NYPD हेट क्राइम टास्क फोर्स के सीधे संपर्क में हैं, जिसने बताया है कि एक संदिग्ध हिरासत में है, वो अभी भी दूसरे की तलाश कर रहे हैं."
10 दिन में कथित हेट क्राइम की दूसरी घटना
कुछ दिनों पहले, न्यूयॉर्क में एक 70 साल के सिख शख्स पर हमला हुआ था. 70 साल के निर्मल सिंह पर 3 अप्रैल को सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान हमला किया गया था. इस हमले में उनकी नाक में चोट आई थी. बेंच पर खून से लथपथ बैठे निर्मल सिंह की फोटो काफी वायरल हुई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)