ADVERTISEMENTREMOVE AD

Forbes: दुनिया की 100 सबसे ताकतवर महिलाओं में निर्मला सीतारमण

दुनिया की 100 सबसे ताकतवर महिलाओं की 2019 की फोर्ब्स सूची में जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल पहले स्थान पर हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

फोर्ब्स ने दुनिया की सबसे ताकतवर 100 महिलाओं की लिस्‍ट जारी की है. इस लिस्‍ट में भारत की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण, एचसीएल कॉरपोरेशन की सीईओ और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर रोशनी नादर मल्होत्रा और बायोकॉन की फाउंडर किरन मजूमदार शॉ को भी जगह दी गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एंजेला मर्केल हैं दुनिया की सबसे ताकतवर महिला

‘दुनिया की 100 सबसे ताकतवर महिलाओं’ की 2019 की फोर्ब्स लिस्‍ट में जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल पहले स्थान पर हैं. दूसरे स्थान पर हैं यूरोपीय सेन्ट्रल बैंक की प्रेसिडेंट क्रिस्टीन लेगार्द और तीसरे स्थान पर अमेरिकी संसद में निचले सदन, हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी.

इस सूची में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना 29वें स्थान पर हैं.

फोर्ब्स का कहना है कि 2019 में दुनियाभर में महिलाओं ने सक्रियता से आगे बढ़कर सरकार, उद्योगों, मीडिया और परमार्थ कार्यों में नेतृत्वकारी भूमिका संभाली.

लिस्‍ट में पहली बार शामिल हुईं सीतारमण

सीतारमण फोर्ब्स की सूची में पहली बार शामिल हुई हैं और वह 34वें स्थान पर हैं. भारत की पहली महिला वित्तमंत्री सीतारमण पहले रक्षामंत्री भी रह चुकी हैं. सीतारमण पहली महिला मंत्री हैं, जो स्वतंत्र रूप से वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभाल रही हैं. इससे पहले वित्त मंत्रालय का प्रभार तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के पास रह चुका है.

रोशनी नादर मल्होत्रा सूची में 54वें स्थान पर हैं. एचसीएल कॉरपोरेशन की सीईओ होने के नाते वह 8.9 अरब डॉलर की कंपनी में सभी रणनीतिक फैसले लेने के लिए जिम्मेदार हैं. मल्होत्रा कंपनी की सीएसआर समिति की अध्यक्ष और शिव नादर फाउंडेशन की ट्रस्टी भी हैं. वहीं इस सूची में 65वें स्थान पर शामिल हैं किरन मजूमदार शॉ .

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×