ADVERTISEMENTREMOVE AD

निसान के चेयरमैन और रेनॉ के CEO गिरफ्तार, कमाई छिपाने का है आरोप

ऑटो कंपनी निसान के चेयरमैन कार्लोस घोस को भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया गया है. 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ऑटो कंपनी निसान मोटर के चेयरमैन कार्लोस घोस को भ्रष्टाचार के मामले में टोक्यो में गिरफ्तार किया गया है. उनके ऊपर अपनी कमाई छिपाने और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं. जापान के एक अखबार ने अपनी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी.

इस घटना के बाद निसान मोटर्स ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा है कि वो कार्लोस को उनके पद से हटा रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये हैं आरोप

कार्लोस पर जापान के वित्तीय कानून का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है. निसान की तरफ से भी कहा गया है कि उन्होंने कंपनी के पैसों का निजी इस्तेमाल किया है. साथ ही उन्होंने कंपनी को अपनी इनकम के बारे में भी साफ जानकारी नहीं दी.

जानकारी के मुताबिक मामले की जांच शुरू हो चुकी है. आगे कुछ और नए और बड़े तथ्य सामने आ सकते हैं. बता दें कि कार्लोस फ्रांस की ऑटो कंपनी रिनॉल्ट के भी सीईओ हैं.

कौन हैं कार्लोस?

कार्लोस घोस ऑटो इंडस्ट्री के एक सेलिब्रिटी हैं. उनका नाम जापान के टॉप सीईओ में शामिल है. उन्हें कार इंडस्ट्री का प्रॉफिट मेकर भी कहा जाता है. फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें जापान की एक कॉमिक बुक में सुपरहीरो के तौर पर भी दिखाया गया है. उन्होंने 1999 में घाटे में चल रही निसान मोटर को वापस खड़ा करने में काफी मदद की. उन्होंने ऑटो कंपनी रेनॉ और निसान की हिस्सेदारी को मर्ज करने का काम किया. उनके इस आइडिया से दोनों ही कंपनियों ने जरदस्त वापसी की और अपनी नई पहचान बनाई.

0

इतनी है सालाना कमाई?

कमाई के मामले में भी कार्लोस किसी से कम नहीं हैं. अपनी इनकम छिपाने के ही उन पर आरोप लगे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी सालाना इनकम 15 मिलियन से भी ज्यादा है. 2010 में फोर्ब्स ने उन्हें साउथ अमेरिका के मोस्ट पॉवरफुल 7 लोगों की लिस्ट में शामिल किया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×