ADVERTISEMENTREMOVE AD

अर्नॉल्ड, स्मिथ और विंटर को साल 2018 केमिस्‍ट्री का नोबेल प्राइज

मेडिसिन, फिजिक्स के बाद केमिस्ट्री के नोबेल प्राइज का ऐलान हो गया है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मेडिसिन, फिजिक्स के बाद केमिस्ट्री के नोबेल प्राइज का ऐलान हो गया है. अमेरिका के फ्रांसिस एच अर्नॉल्ड, जॉर्ज पी स्मिथ के साथ ब्रिटेन के सर ग्रेगरी पी विंटर को इस साल केमिस्ट्री का नोबेल दिया जाएगा. 90 लाख स्वीडिश क्रोनोर (करीब 10.1 लाख डॉलर या 870,000 यूरो) के नोबेल प्राइज का आधा भाग फ्रांसिस एच अर्नॉल्ड को और आधा भाग जॉर्ज पी स्मिथ, सर ग्रेगरी पी विंटर को दिया जाएगा.

नोबेल देने वाली कमेटी की तरफ से कहा गया कि बायो फ्यूल से लेकर मेडिसिन तक, हर चीज बनाने में इस्तेमाल होने वाले प्रोटीन का विकास करने के लिए ये प्राइज इन तीन वैज्ञानिकों को दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेडिसिन, फिजिक्स के बाद केमिस्ट्री के नोबेल प्राइज का ऐलान हो गया है.
कैंसर की रोकथाम की दिशा में नए केमिकल प्रयोग करने वाले इन तीनों वैज्ञानिकों को नोबेल अवॉर्ड दिया गया है.

अश्किन, मोउरो और स्ट्रिकलैंड को फिजिक्स का नोबेल

इससे पहले मंगलवार को फिजिक्स के नोबेल का ऐलान हुआ. लेजर फिजिक्स में असाधारण आविष्कारों के लिए अमेरिका के ऑर्थर अश्किन, फ्रांस के जेरार्ड मोउरो और कनाडा की डोना स्ट्रिकलैंड को इस साल का नोबेल प्राइज दिया गया.

0

एलिसन-तसुको को मेडिसिन का नोबेल

कैंसर के इलाज के लिए नई थेरेपी देने वाले अमेरिका के जेम्स एलिसन और जापान के तासुकु होंजो को 2018 का मेडिसिन का नोबेल प्राइज दिया गया. जेम्स पी एलिसन यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास और तासुको होंजे क्योतो यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर हैं.

इस साल के लिए नोबेल प्राइज की घोषणा 1 अक्टूबर से शुरू हो गई है. अलग-अलग क्षेत्रों के लिए 8 अक्टूबर तक इसके ऐलान होंगे. हालांकि इस बार साहित्य का नोबेल पुरस्कार नहीं दिए जाने का फैसला किया गया है. पिछले 70 साल में पहली बार ऐसा है कि साहित्य का नोबेल पुरस्कार नहीं दिया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×