इकनॉमिक्स के नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize 2021) का ऐलान कर दिया गया है. इस अवॉर्ड को कुल चार लोगों में बांटा गया है. नोबेल अवॉर्ड का पहला आधा हिस्सा डेविड कार्ड को दिया गया है, वहीं दूसरा हिस्सा जोशुआ डी एंग्रिस्ट और गुइडो W इंबेंस को मिला है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
अर्थशास्त्र में अहम योगदान के लिए अवॉर्ड
डेविड कार्ड को लेबर इकनॉमिक्स में उनके अहम योगदान को लेकर ये नोबेल पुरस्कार दिया गया है. जबकि जोशुआ डी एंग्रिस्ट और गोइडो इंबेंस को एनालिसिसि ऑफ कैजुअल रिलेशनशिप के लिए संयुक्त रूप से नोबेल अवॉर्ड दिया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, news और world के लिए ब्राउज़ करें
टॉपिक: नोबेल पुरस्कार
Published: