ADVERTISEMENTREMOVE AD

UN की रोक के बावजूद, उ. कोरिया ने फिर किया बैलिस्टिक मिसाइल टेस्ट

नॉर्थ कोरिया की वजह से कोरियाई द्वीप में तनाव का माहौल है. उत्तर कोरिया ने इस साल कई मिसाइलों का परीक्षण किया है. 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नॉर्थ कोरिया ने फिर बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है. ये मिसाइल कुसोंग के नजदीक रविवार सुबह छोड़ी गई ये समुद्र में करीब 700 किलोमीटर दूर जाकर गिरी. उत्तर कोरिया ने इस साल कई मिसाइल टेस्ट किए हैं. संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों और अंतरराष्ट्रीय दबाव के बावजूद नॉर्थ कोरिया लगातार परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम को आगे बढ़ा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
नॉर्थ कोरिया की वजह से कोरियाई द्वीप में तनाव का माहौल है. उत्तर कोरिया ने इस साल कई मिसाइलों का परीक्षण किया है जिस वजह से अमेरिका के साथ उसका तनाव बढ़ता ही जा रहा है.
0

गौरतलब है कि पिछले महीने 2 मिसाइलों का परीक्षण किया था, लेकिन दोनों ही परीक्षण नाकाम रहे थे. उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद रॉकेट में विस्फोट हो गया था. किम जोंग उन के रवैये को देखते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़े जंग की चेतावनी भी दी थी.

कुछ दिन पहले ही एक इंटरव्यू में किम जोंग-उन को लेकर ट्रंप ने कहा, था कि वह महज 27 साल के हैं. पिता की मौत के बाद उन्होंने उत्तर कोरिया की कमान संभाली थी. इस उम्र में जो वह चाहते हैं वह आसान नहीं है.

ये भी पढ़ें-उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग से मिलना चाहते हैं ट्रंप!

मिसाइल परीक्षण की ये खबर ऐसे समय आई है जब पिछले दिनों दक्षिण कोरिया में मून जे-इन ने राष्ट्रपति पद संभाला है. उन्होंने अपने पड़ोसी मुल्क से बातचीत के जरिये मसले सुलझाने की बात कही थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×