ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ‘जीवित और ठीक’: दक्षिण कोरिया

किम जोंग उन कुछ समय से सार्वजनिक तौर पर दिखे नहीं हैं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के बारे में लगाए जा रहे तमाम कयासों के बीच दक्षिण कोरिया ने कहा है कि किम 'जीवित और ठीक' हैं. दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन के एक टॉप सिक्योरिटी एडवाइजर ने यह बात कही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एडवाइजर ने कहा कि किम 13 अप्रैल से देश के पूर्वी हिस्से में स्थित एक रिजॉर्ट टाउन वोनसन में रह रहे हैं. उन्होंने कहा, ''अभी तक किसी भी संदिग्ध मूवमेंट का पता नहीं चला है.''

बता दें कि किम जोंग उन की सेहत को लेकर सवाल तब मजबूती से उठने लगे जब वह 15 अप्रैल को अपने दादा और उत्तर कोरिया के संस्थापक किम-II सुंग की 108 वीं जयंती के मौके पर स्मरणोत्सव में शामिल नहीं हुए.

यह देश के सबसे अहम कार्यक्रमों से एक है और 36 वर्षीय किम जोंग उन ने 2011 के अंत में अपने पिता से सत्ता हासिल करने के बाद कभी भी इसको नहीं छोड़ा.

किम जोंग उन कुछ समय से सार्वजनिक तौर पर दिखे भी नहीं हैं. ऐसे में उत्तर कोरिया के गोपनीय स्वभाव को देखते हुए किम को लेकर कई तरह की अटकलें सामने आने लगीं. किम जोंग उन उत्तर कोरिया पर शासन कर रहे परिवार की तीसरी पीढ़ी के शासक हैं. माना जाता है कि देश पर उनके परिवार के ही किसी सदस्य को शासन करने का अधिकार है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×