उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने अपने परमाणु और इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षणों पर लगी रोक हटाने का ऐलान किया है. इससे पहले उत्तर कोरिया अमेरिका तक मार करने में सक्षम मिसाइलों के परीक्षण तथा छह परमाणु परीक्षण कर चुका है.
दुनिया जल्द एक नया टेक्टिकल वेपन देखेगी: किम
इन परीक्षणों पर लगाया गया प्रतिबंध पिछले दो साल से उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच परमाणु कूटनीति का केंद्र थ. किम ने हालांकि अब कहा है कि इस पाबंदी की कोई जरूरत नहीं है.
दोनों देशों के नेताओं के बीच फरवरी में हनोई शिखर वार्ता बेनतीजा रहने के बाद से वार्ता में गतिरोध बना हुआ है और उत्तर कोरिया ने प्रतिबंधों पर राहत की ताजा पेशकश देने के लिए अमेरिका को साल के अंत तक की समय सीमा दी थी.
सरकारी समाचार एजेंसी केसीएनए ने किम के हवाले से कहा, ‘‘हमारे लिए अब एकतरफा प्रतिबद्धता को निभाने की कोई जरूरत नहीं है.
‘‘दुनिया एक नया टेक्टिकल वेपन देखेगी जो जल्द ही उत्तर कोरिया के पास होगा ’’किम जोंग उन
नए वर्ष पर देश को सम्बोधित करेंगे किम
वर्कर्स पार्टी की केंद्रीय समिति की पूर्ण बैठक और केसीएनए की रिपोर्ट तब सामने आयी है, जब किम को नव वर्ष के मौके पर भाषण देना है. यह भाषण उत्तर कोरिया के लिए महत्वपूर्ण होता है क्योंकि इसमें गुजरे वक्त की समीक्षा की जाती है और भविष्य के लिए नये लक्ष्य तय किए जाते हैं.
‘‘अमेरिका ऐसी मांगे कर रहा है, जो हमारे देश के मौलिक हितों के विपरीत है. अमेरिका किसी लुटेरे की तरह व्यवहार कर रहा है.’’केसीएनए ने किम के हवाले से कहा
किम ने पार्टी के अधिकारियों को साफ किया कि उत्तर कोरिया अपनी परमाणु क्षमता की रक्षा करेगा भले ही इसके लिए उसे अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों का सामना करना पड़े.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)