ADVERTISEMENT

उत्तर कोरिया ने तीसरी बार किया मिसाइल टेस्ट, अमेरिका ने जताई नाराजगी

इससे पहले भी उत्तर कोरिया ने ह्वासोंग-15 अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) का परीक्षण किया था

Updated
उत्तर कोरिया ने तीसरी बार किया मिसाइल टेस्ट, अमेरिका ने जताई नाराजगी
i

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

कोरियाई प्रायद्वीप में एक बार फिर से तनाव बढ़ गया है. दक्षिण कोरिया-जापान (South Korea-Japan Summit) के बीच लंबित द्विपक्षीय मुद्दों और क्षेत्रीय सुरक्षा पर होने वाले शिखर सम्मेलन से कुछ ही घंटे पहले उत्तर कोरिया ने गुरुवार 16 मार्च को पूर्वी सागर की ओर लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल दागी है.

ADVERTISEMENT

योनहाप न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण कोरियाई ज्वॉइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ (जेसीएस) ने कहा कि उसने प्योंगयांग के सुनान क्षेत्र से सुबह 7.10 बजे प्रक्षेपण का पता लगाया. पानी में गिरने से पहले मिसाइल ने करीब 1 हजार किमी तक उड़ान भरी. इससे पहले भी उत्तर कोरिया ने ह्वासोंग-15 अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) का परीक्षण किया था. वहीं पर्यवेक्षकों ने प्योंगयांग द्वारा ठोस-ईंधन आधारित आईसीबीएम लॉन्च करने की संभावना जताई है.

दक्षिण कोरिया और अमेरिका के खुफिया अधिकारी उत्तर के मिसाइल विकास कार्यक्रम से संबंधित हालिया गतिविधियों पर विचार कर एक व्यापक विश्लेषण कर रहे हैं. हम उत्तर कोरिया की ओर से बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च की कड़ी निंदा करते हैं, जो न केवल कोरियाई प्रायद्वीप पर, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में भी शांति और स्थिरता को नुकसान पहुंचाता है और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का स्पष्ट उल्लंघन है.
जेसीएस

बता दें कि दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक-योल और जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने टोक्यो में एक शिखर सम्मेलन आयोजित करने की योजना बनाई है, जिसमें भाग लेने के लिए दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक-योल आज ही जापान पहुंचे हैं. वहीं इस शिखर सम्मेलन के दौरान उत्तर कोरिया की आक्रामकता को लेकर बातचीत की जाएगी, जो लगातार कोरियाई प्रायद्वीप में मिसाइलों का परीक्षण कर रहा है. इतना ही नहीं उत्तर कोरिया के बढ़ते परमाणु और मिसाइल खतरों ने सियोल और टोक्यो को अपने ऐतिहासिक झगड़ों को भुलकर सुरक्षा चुनौती का सामना करने के लिए मिलकर काम करने के लिए नई गति दी है. बता दें कि, उत्तर कोरिया ने मंगलवार को छोटी दूरी की दो बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं थीं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENT
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
0
3 माह
12 माह
12 माह
मेंबर बनने के फायदे
अधिक पढ़ें
ADVERTISEMENT
क्विंट हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

120,000 से अधिक ग्राहक जुड़ें!
ADVERTISEMENT
और खबरें
×
×