ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तर कोरिया का मिसाइल परीक्षण,ट्रंप बोले-उनके पास नहीं है कोई काम

उत्तर कोरिया ने मंगलवार को पूर्वी सागर में बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर कोरिया ने मंगलवार को पूर्वी सागर में बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया. समाचार एजेंसी योनहाप ने दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ (जेसीएस) के हवाले से बताया, कि उत्तर कोरिया ने सुबह लगभग 9.40 बजे उत्तरी प्योंगान प्रांत से पूर्वी सागर में एक बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है.

जेसीएस के प्रवक्ता सेना के कर्नल रोह जे-चियॉन ने मीडिया को बताया कि इस मिसाइल ने कई सौ किलोमीटर का सफर तय किया, जिसका मतलब है कि यह परीक्षण सफल रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सरकारी सूत्र का कहना है कि मिसाइल ने अनुमानित रूप से 800 से 900 किलोमीटर की दूरी तय की है. जापान की मीडिया का अनुमान है कि यह मिसाइल देश के विशेष आर्थिक क्षेत्र में जा गिरी है.

ट्रंप ने किया ट्वीट

वहीं, उत्तर कोरिया के बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया कि क्या उत्तर कोरिया के पास उनकी लाइफ में इससे अच्छा करने के लिए कुछ नहीं है.

ट्रंप ने ये भी लिखा कि यह मानना मुश्किल है कि दक्षिण कोरिया और जापान इस बहुत लंबे समय तक के इस साथ रखेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×