ADVERTISEMENTREMOVE AD

जिस नॉत्रे डेम कैथेड्रल में लगी आग, वो क्यों है बेहद खास

इस बिल्डिंग की नींव 1163 में पोप अलेक्जेंडर तृतीय की मौजूदगी में रखी गई थी.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

फ्रांस में सोमवार शाम को विश्वप्रसिद्ध नॉत्रे डेम चर्च में आग लग गई. इस आग से चर्च की मुख्य इमारत को तो बचा लिया गया, मगर इसकी छत और एक गुंबद को बचाया नहीं जा सका. पेरिस में स्थित इस चर्च को ऐतिहासिक दृष्टि से काफी अहम माना जाता है. इसी अहमियत को समझते हुए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने इस चर्च को फिर से बनाने का वादा किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नॉत्रे डेम कैथेड्रल से जुड़ी कुछ खास बातें

0
  • नॉत्रे डेम कैथेड्रल साल 1991 से UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट है
  • इस बिल्डिंग की नींव 1163 में पोप अलेक्जेंडर तृतीय की मौजूदगी में रखी गई थी. 1345 में इसका निर्माण पूरा हुआ था
  • नॉत्रे डेम कैथेड्रल में रखे एक ताज के हिस्से को ईसाइयों के लिए धार्मिक दृष्टि से काफी अहम माना जाता है. कहा जाता है कि जीसस क्राइस्ट को शूली पर चढ़ाते वक्त यह कांटों का ताज पहनाया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस ताज के हिस्से को आग से बचा लिया गया है
  • इस इमारत को देखने हर साल दुनियाभर के करीब 1.3 करोड़ लोग आते हैं
  • साल 1804 में इसी बिल्डिंग में नेपोलियन बोनापार्ट का राजतिलक हुआ था
  • फ्रांसीसी क्रांति के वक्त इस इमारत को काफी नुकसान उठाना पड़ा था
  • नॉत्रे डेम कैथेड्रल की छत को 13वीं शताब्दी में लकड़ी से बनाया था. यह छत सोमवार को लगी आग में जलकर गिर गई
ADVERTISEMENTREMOVE AD

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने इस इमारत के बारे में कहा है, ''नॉत्रे डेम हमारा इतिहास है. यह हमारा साहित्य है, हमारी कल्पना है. यह वो जगह है, जहां हमने अपने महान पल जिए हैं.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आग में इस तरह गिरा नॉत्रे डेम कैथेड्रल का गुंबद

नॉत्रे डेम कैथेड्रल में सोमवार शाम को लगी आग के चलते इस बिल्डिंग का एक गुंबद गिर गया.

नॉत्रे डेम कैथेड्रल में लगी भीषण आग पर अब पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. इस चर्च की मुख्य इमारत और इसके दो टावरों को आग से बचा लिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×