अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा पिछले कई दशकों की कड़वाहट को भुलाने की कोशिश में रविवार को एक अनोखी यात्रा पर क्यूबा पहुंचे.
हवाना में नए अमेरिकी दूतावास के अधिकारियों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ओबामा ने कहा, “यह एक ऐतिहासिक यात्रा और एक ऐतिहासिक मौका है.”
बरसात और बादलों से घिरे आसमान के बीच ‘एयरफोर्स वन’ क्यूबा की राजधानी हवाना पहुंचा. पिछले 88 सालों में पहली बार किसी कार्यरत अमेरिकी राष्ट्रपति की इस क्यूबा यात्रा में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अपनी पत्नी मिशेल और बेटियों, मालिया और साशा के साथ पहुंचे.
क्यूबा के उच्चाधिकारियों ने ओबामा का स्वागत किया, पर राष्ट्रपति राउल कास्त्रो स्वयं उनका स्वागत करने के लिए मौजूद नहीं थे. क्यूबाई राष्ट्रपति अक्सर ही जोस मार्टी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों का स्वागत करते देखे जाते हैं, पर इस मौके पर वे अनुपस्थित रहे. इसकी बजाय वे ‘पैलेस ऑफ रिवॉल्यूशन’ में अमेरिकी राष्ट्रपति से मिलने वाले हैं.
ओबामा की यह यात्रा उनके और क्यूबाई राष्ट्रपति के आपसी रिश्तों के सुधार की कोशिश का एक सकारात्मक नतीजा है. कई मतभेदों के बावजूद पिछले 15 महीनों में दोनों देशों के आर्थिक-राजनीतिक रिश्तों में सुधार हुआ है.
एंबेसी स्टाफ से मिलने के बाद ओबामा और उनका परिवार भारी बारिश के बावजूद हवाना कैथेड्रल पहुंचा, जहां सैकड़ों लोग उनका इंतजार कर रहे थे.
पर ऐसा नहीं है कि सभी लोग अमेरिकी राष्ट्रपति की क्यूबा यात्रा के समर्थन में हैं. ओबामा के क्यूबा पहुंचने से ‘लेडीज इन व्हाइट’ समूह घंटों पहले ही सरकार विरोधी नारे लगा रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)