ADVERTISEMENTREMOVE AD

कड़वाहट भुलाकर रिश्ते में जान डालने क्यूबा पहुंचे बराक ओबामा

क्यूबा के सरकार विरोधी संगठन लगा रहे हैं ओबामा की यात्रा के विरोध में नारे. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा पिछले कई दशकों की कड़वाहट को भुलाने की कोशिश में रविवार को एक अनोखी यात्रा पर क्यूबा पहुंचे.

हवाना में नए अमेरिकी दूतावास के अधिकारियों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ओबामा ने कहा, “यह एक ऐतिहासिक यात्रा और एक ऐतिहासिक मौका है.”

क्यूबा के सरकार विरोधी संगठन लगा रहे हैं ओबामा की यात्रा के विरोध में नारे. 
20 मार्च, 2016 को हवाना के एक होटल में अमेरिकी दूतावास के अधिकारियों के बच्चों के साथ एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति बराक ओबामा और मिशेल ओबामा. (फोटो: AP)

बरसात और बादलों से घिरे आसमान के बीच ‘एयरफोर्स वन’ क्यूबा की राजधानी हवाना पहुंचा. पिछले 88 सालों में पहली बार किसी कार्यरत अमेरिकी राष्ट्रपति की इस क्यूबा यात्रा में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अपनी पत्नी मिशेल और बेटियों, मालिया और साशा के साथ पहुंचे.

क्यूबा के उच्चाधिकारियों ने ओबामा का स्वागत किया, पर राष्ट्रपति राउल कास्त्रो स्वयं उनका स्वागत करने के लिए मौजूद नहीं थे. क्यूबाई राष्ट्रपति अक्सर ही जोस मार्टी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों का स्वागत करते देखे जाते हैं, पर इस मौके पर वे अनुपस्थित रहे. इसकी बजाय वे ‘पैलेस ऑफ रिवॉल्यूशन’ में अमेरिकी राष्ट्रपति से मिलने वाले हैं.

क्यूबा के सरकार विरोधी संगठन लगा रहे हैं ओबामा की यात्रा के विरोध में नारे. 
ओल्ड हवाना में राउल कास्त्रो और बराक ओबामा को साथ दिखाते एक बोर्ड के साथ पर्यटक. (फोटो: AP)

ओबामा की यह यात्रा उनके और क्यूबाई राष्ट्रपति के आपसी रिश्तों के सुधार की कोशिश का एक सकारात्मक नतीजा है. कई मतभेदों के बावजूद पिछले 15 महीनों में दोनों देशों के आर्थिक-राजनीतिक रिश्तों में सुधार हुआ है.

एंबेसी स्टाफ से मिलने के बाद ओबामा और उनका परिवार भारी बारिश के बावजूद हवाना कैथेड्रल पहुंचा, जहां सैकड़ों लोग उनका इंतजार कर रहे थे.

क्यूबा के सरकार विरोधी संगठन लगा रहे हैं ओबामा की यात्रा के विरोध में नारे. 
अपनी पत्नी मिशेल ओबामा के साथ बारिश में ओल्ड हवाना में अमेरिकी राष्ट्रपति. (फोटो: AP)

पर ऐसा नहीं है कि सभी लोग अमेरिकी राष्ट्रपति की क्यूबा यात्रा के समर्थन में हैं. ओबामा के क्यूबा पहुंचने से ‘लेडीज इन व्हाइट’ समूह घंटों पहले ही सरकार विरोधी नारे लगा रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×