राफेल बनाने वाली कंपनी दसॉ के मालिक ओलिवियर दसॉ की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई है. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने ट्विटर पर मौत की जानकारी दी है. उन्होंने कहा, "ओलिवियर दसॉ को फ्रांस से प्यार था. उन्होंने उद्योग, कानून निर्माता, स्थानीय निर्वाचित अधिकारी, वायु सेना में कमांडर के रूप में देश की सेवा की. उनका आकस्मिक निधन एक बहुत बड़ी क्षति है."
ओलिवियर दसॉ फ्रांस की संसद के सदस्य भी थे. 69 साल के दसॉ फ्रांस के अरबपति उद्योगपति सर्ज दसॉ के सबसे बड़े बेटे थे. जिनका ग्रुप राफेल फाइटर प्लेन बनाती है.
पुलिस के मुताबिक ओलिवियर दसॉ छुट्टियां मनाने के लिए गए हुए थे और उसी दौरान उनका प्राइवेट हेलिकॉप्टर नॉर्मंडी दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटना के बाद उनकी मौत हो गई. वहीं इस हादसे में पायलट भी की भी मौत हो गई है.
ओलिवियर ने राजनीतिक वजहों से राफेल बनाने वाली कंपनी दसॉ के बोर्ड से अपना नाम वापस ले लिया था. वहीं फोर्ब्स की 2020 की सबसे अमीर उद्योगपतियों की लिस्ट में ओलिवियर दसॉ, उनके दो भाई और बहन के साथ 361वां नंबर पर थे.
अब तक 8 राफेल विमानों को भारतीय वायु सेना के बेड़े में शामिल कर लिया गया है. वहीं अप्रैल 2022 तक सभी स्वीकृत राफेल लड़ाकू विमान भारतीय वायु सेना में शामिल कर लिए जाएंगे.
बता दें कि भारत ने 59,000 करोड़ रुपये की लागत से 36 राफेल जेट खरीदने के लिए फ्रांस के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है. राफेल 4.5 जेनरेशन का विमान है और यह लेटेस्ट हथियार, बेहतर सेंसर और फुली इंटीग्रेटेड आर्किटेक्चर से लैस है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)