ADVERTISEMENTREMOVE AD

पिता की मौत का बदला लेने को तैयार आतंकी ओसामा बिन लादेन का बेटा !

लादेन की मौत के बाद अमेरिकी सैनिकों ने जब्त की थीं कई चिट्ठियां, जिनमें ये खुलासा हुआ है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिकी सुरक्षाबलों को आतंकवादी संगठन अलकायदा के प्रमुख ओसामा बिन लादेन की हत्या के मकसद से की गई कार्रवाई के दौरान कुछ निजी चिट्ठियां हाथ लगी थीं. इन चिट्ठियों से खुलासा हुआ है कि आतंकी ओसामा बिन लादेन का बेटा हमजा अपने पिता की विचारधारा को आगे ले जाना चाहता है. यही नहीं, बल्कि वो अपने पिता की मौत का बदला भी लेना चाहता है. ये जानकारी एफबीआई के एक पूर्व एजेंट ने दी है.

अमेरिका में 11 सितंबर, 2001 को हुए आतंकवादी हमले की जांच कर चुके अली सौफान ने कहा, "ओसामा का बेटा आज एक मजबूत और बड़े अलकायदा ग्रुप की कमान संभालने के लिए तैयार है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सौफान ने यह बात लादेन के बेटे हमजा के एक लेटर के आधार पर कही है. इस लेटर को कार्रवाई के दौरान जब्त किया गया था और उसे अब सबके सामने पेश किया गया है.

इस वक्त हमजा की उम्र करीब 28 साल हुई होगी और जिस वक्त उसने लेटर लिखा था, उस वक्त वह 22 साल का था. उसने काफी सालों से अपने पिता को नहीं देखा था.

हमजा ने यह भी लिखा है, "मैं खुद को लोहे की तरह मजबूत समझता हूं. खुदा की खातिर जेहाद की राह मुझे जीने का मकसद देता है."

पिता की ही तरह बात करता है बेटा

बीते दो सालों में ओसामा के बेटे हमजा ने चार ऑडियो जारी किए हैं. एफबीआई के पूर्व एजेंट सौफान का कहना है कि हाल में जो उसका एक मैसेज आया है, उसमें वह उसी तरह बोल रहा है, जैसे उसका पिता बोलता था.. लाइनों और शब्दों का इस्तेमाल वह ओसामा बिन लादेन की ही तरह करता है.

सौफान का मानना है कि हमजा जेहादी आंदोलन को उत्साहित और एकजुट कर सकता है. उन्होंने कहा, “अलकायदा पहले से कहीं अधिक शक्तिशाली हुआ है.

ओसामा बिन लादेन को 2 मई, 2011 को अमेरिकी नेवी सील टीम सिक्स ने पाकिस्तान के ऐबटाबाद में एक कार्रवाई के दौरान मार गिराया था.

(इनपुट आईएएनएस से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×