ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुलभूषण जाधव को राहत की आस,मिलिट्री एक्ट में बदलाव करेगा पाक

जाधव को सिविलियन कोर्ट में अपील की इजाजत देने के लिए मिलिट्री एक्ट में बदलाव होगा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस के आदेश के फैसले के मुताबिक पाकिस्तान कुलभूषण जाधव को सिविलयन कोर्ट में अपील की इजाजत के लिए अपने आर्मी एक्ट में बदलाव करेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान में जिन लोगों पर मिलिट्री कोर्ट में मुकदमा चलाया जाता है उन्हें सिविल कोर्ट में अपील की इजाजत नहीं है. लेकिन इंटरनेशनल कोर्ट के फैसले के बाद कुलभूषण जाधव को सिविलियन कोर्ट में अपील की इजाजत देने के लिए मिलिट्री एक्ट में बदलाव किया जाएगा.

0

सिविलयन कोर्ट में अपील की मिलेगी इजाजत

इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस के आदेश के फैसले के मुताबिक पाकिस्तान कुलभूषण जाधव को सिविलयन कोर्ट में अपील की इजाजत के लिए अपने आर्मी एक्ट में बदलाव करेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस साल जुलाई में आईसीजे ने कुलभूषण मामले में 15-1 से भारत के पक्ष में फैसला सुनाया था. इसमें कहा गया था कि पाकिस्तान कॉन्सुलर रिलेशन्स के वियेना कन्वेंशन के प्रावधानों का उल्लंघन कर रहा है. अदालत ने पाकिस्तान को कहा था कि वह जाधव के खिलाफ मुकदमे की समीक्षा करे और इस पर पुनर्विचार करे.

जाधव को पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने बलूचिस्तान में कथित तौर पर तोड़फोड़ और आतंकी कार्रवाई के आरोप में गिरफ्तार किया था. पाकिस्तानी सुरक्षा बलों का आरोप था कि जाधव ईरान से पाकिस्तान में जासूसी के इरादे से आया था. जबकि भारत ने कुलभूषण के जासूसी और तोड़फोड़ में लिप्त होने के आरोपों से इनकार किया है. उसका कहना है कि भारतीय नेवी के रिटायर्ड अफसर जाधव को पाकिस्तान ईरान से अगवा कर अपने यहां ले गया था.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

आईसीजे के फैसले के बाद जाधव से भारतीय राजनयिक की मुलाकात

अंतरराष्ट्रीय कोर्ट के फैसले के बाद इसी साल सितंबर में कुलभूषण जाधव से भारतीय डिप्लोमेट्स की मुलाकात हुई थी. हालांकि, पहली मुलाकात के बाद पाकिस्तान ने कह दिया था कि दूसरी बार जाधव को कॉन्सुलर एक्सेस नहीं दी जाएगी. जुलाई में आईसीजे ने अपने फैसले में बिना देरी के जाधव को राजनयिक पहुंच देने का आदेश दिया था. जाधव को सितंबर में राजनयिक पहुंच दी गई, लेकिन पाकिस्तान ने इस दौरान भी सामान्य शिष्टाचार का ख्याल नहीं रखा. मुलाकात की जगह ऐन मौके पर बदल दी गई और किसी अज्ञात जगह पर मुलाकात की गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×