ADVERTISEMENTREMOVE AD

भैंस-गधे का इंटरव्यू लेकर अब पाकिस्तान का ये पत्रकार बना ‘शहंशाह’

पाकिस्तान में रिपोर्टिंग में ‘कारनामे’ करने वाले कम नहीं हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पत्रकारिता में रिपोर्टिंग एक सीरियस काम माना जाता है, लेकिन पाकिस्तान के कुछ रिपोर्टर इसमें तड़का, मसाला, व्यंग सब कुछ अपना रहे हैं. कभी गधे पर बैठकर रिपोर्टिंग करनी हो या बकरियों से बात करनी हो. फिलहाल ताजा मामला रिपोर्टर का बादशाह बनना है.

पाकिस्तान के जियो टीवी के सीनियर कॉरेस्पॉन्डेंट अमीन हफीज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो एक स्टोरी के लिए वो शहंशाह बनकर लाइव रिपोर्टिंग करते दिखाई दे रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अपने रिपोर्टिंग के दौरान अमीन हफीज एक महल की छत पर खड़े हैं और पूछ रहे हैं कि उनके इस महल में शादी का आयोजन किसने कराया. वो कहते हैं, "शाही बावर्चीखाने में शादी किसने रचाई? सजा मिलेगी. कैमरा मैन अशरफ के साथ अमीन हफीज, जियो न्यूज लाहौर."

दरअसल वो किसी पुराने महल में किसी शादी को लेकर हुए विवाद पर स्टोरी कर रहे थे. जिसके लिए उन्होंने शहंशाह वाला लुक बना रखा था.

गधे से लेकर भैंस पर कर चुके हैं रिपोर्टिंग

ये पहली बार नहीं है जब अमीन हफीज ने ऐसा कुछ किया हो. इससे पहले वो 'पाकिस्तान में बढ़ते गधों की तादाद' की लाइव रिपोर्टिंग कर चुके हैं. इस स्टोरी के लिए उन्होंने 'गधे की सवारी' की थी. जिसका वीडियो वायरल हुआ था. अमीन इससे पहले भैंस का इंटरव्यू भी कर चुके हैं.

भैंस पर रिपोर्टिंग के दौरान उन्होंने भैसों का ही इंटरव्यू किया. वह एक भैंस के आगे माइक ले जाते हैं और सवाल करते, “आप अभी पुल उतरकर आई हो, ये काम आसान लगा है या मुश्किल?” माइक देख भैंस सिर हिलाती है, तो इसपर अमीन हफीज खिज जवाब देते हैं कि ये भैंस शायद यह कहने की कोशिश कर रही है कि किसी भी जानवर के लिए सीढ़ियां चढ़ना या उतरना आसान मुश्किल काम है.

पाकिस्तान में रिपोर्टिंग में ‘कारनामे’ करने वाले कम नहीं हैं

बता दें कि पाकिस्तान में ऐसे अजूबे अंदाज में रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकारों में अमीन अकेले नहीं हैं. इससे पहले पत्रकार चांद नवाब का कराची रेलवे स्टेशन पर ईद के मौके पर की गई रिपोर्टिंग ने भी खूब चर्चा बटोरी थी. चांद नवाब का वीडियो लोगों को इतना ज्यादा पसंद आया कि सलमान खान की फिल्‍म 'बजरंगी भाई जान' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी चांद नवाब की नकल करते दिखे थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×