ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिहायशी इलाके में गिरा पाकिस्तानी सेना का विमान, 17 लोगों की मौत

पाकिस्तान के रावलपिंडी में सेना का विमान क्रैश

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाकिस्तान के रावलपिंडी में सेना का एक विमान अचानक क्रैश हो गया. यह विमान अपना नियंत्रण खोकर रिहायशी इलाके में जा गिरा. जिससे अभी तक 17 लोगों के मारे जाने की खबर है. बताया जा रहा है कि अभी भी राहत बचाव कार्य जारी है. मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.

इस विमान हादसे में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है. जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल इस हादसे के चलते 12 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. विमान में सवार पांच पाकिस्तानी सैनिक भी इस हादसे में मारे गए.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

दोनों पायलटों की मौत

पाकिस्तानी सेना की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि सेना के विमान हादसे में दोनों पायलटों की मौत हो चुकी है. विमान मंगलवार सुबह रिहायशी इलाके में जा गिरा. जिसके बाद आग की लपटों से पूरे इलाके में हाहाकार मच गया. लोगों ने दूर-दूर से जलते हुए विमान की लपटों को देखा.

पाकिस्तानी सेना की तरफ से अभी इस हादसे को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि बताया जा रहा है कि ये विमान ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था. विमान रावलपिंडी के मोरा कालू गांव में दुर्घटनाग्रस्त हुआ. जिससे कई घर तबाह हो गए. इलाके में अंधेरा होने के चलते बचाव कार्य में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिलहाल पूरे इलाके को सेना और पाकिस्तानी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. किसी भी नागरिक को घटना स्थल के पास जाने की इजाजत नहीं है. राहत बचाव कार्य पूरा होने के बाद सेना विमान के क्रैश होने की जांच करेगी. फिलहाल विमान और उससे तबाह हुए मकानों का मलबा हटाए जाने का काम तेजी से जारी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×