ADVERTISEMENTREMOVE AD

कश्मीर पर तनाव के बीच पाकिस्तान ने किया ‘गजनवी’ मिसाइल का परीक्षण 

पाकिस्तान ने अपनी बैलिस्टिक मिसाइल ‘गजनवी’ का सफल परीक्षण किया है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कश्मीर पर जारी तनाव के बीच पाकिस्तान ने अपने एक हथियार का परीक्षण किया है. पाकिस्तानी सेना की तरफ से जारी एक बयान के मुताबिक पाकिस्तान ने अपनी बैलिस्टिक मिसाइल ‘गजनवी’ का सफल परीक्षण किया है. यह मिसाइल सतह से सतह पर मार करने वाली है. इसके अलावा इसकी रेंज 290 किलोमीटर तक बताई गई है. कश्मीर पर हर तरफ से हारने के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है.

क्योंकि पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान की तरफ से लगातार भारत को धमकियां मिल रही हैं, इसीलिए अब इस भारी तनाव के बीच बैलिस्टिक मिलाइल परीक्षण को भारत के लिए एक चेतावनी के तौर पर देखा जा रहा है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तानी सेना ने शेयर किया वीडियो

पाकिस्तान ने बुधवार को कराची हवाई क्षेत्र के तीन उड़ान मार्गों को 31 अगस्त तक के लिए बंद कर दिया था. जिससे संभावित मिसाइल परीक्षण की अटकलें लगाई जा रही थीं. जिसके बाद अब पाकिस्तानी सेना के मीडिया प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल के ‘रात्रि प्रशिक्षण’ परीक्षण का वीडियो टि्वटर पर शेयर किया. उन्होंने कहा कि ‘गजनवी’ 290 किलोमीटर तक कई तरह के हथियार ले जाने में सक्षम है.

उन्होंने बताया कि ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी के प्रमुख और सेना के तीनों अंगों के प्रमुखों ने मिसाइल के सफल परीक्षण के लिए विशेषज्ञों की टीम को बधाई दी. गफूर ने कहा कि पाकिस्तानी राष्ट्रपति आरिफ अल्वी और प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी टीम की सराहना की और देश को बधाई दी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कश्मीर पर फैसले के बाद बौखलाया पाक

पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 खत्म किए जाने के बाद से ही बौखलाहट में है. इसके बाद पाकिस्तान ने राजनयिक संबंधों को कमतर कर दिया था और भारतीय उच्चायुक्त को निष्कासित कर दिया था. पाकिस्तान ने भारत के साथ अपने व्यापार को भी निलंबित कर दिया था और ट्रेन और बस सेवाएं भी रोक दी थीं. हालांकि दुनिया के देशों के सामने पाकिस्तान की एक भी नहीं चली. बड़े देश इस मुद्दे पर कुछ भी बोलने से इनकार कर चुके हैं. वहीं भारत भी कहता आ रहा है कि आर्टिकल 370 के अधिकतर प्रावधानों को हटाना और जम्मू कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटना उसका अंदरूनी मामला है और पाकिस्तान को हकीकत स्वीकार करनी चाहिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×