ADVERTISEMENTREMOVE AD

आतंकी हाफिज सईद को पाकिस्तान की कोर्ट ने सुनाई 5 साल कैद की सजा

हाफिज सईद को पाकिस्तान में सुनाई गई सजा

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आतंकी और मुंबई हमले के दोषी हाफिज सईद को पाकिस्तान की एक कोर्ट ने 5 साल की सजा सुनाई है. हाफिज सईद को आतंकी फंडिंग मामले में ये सजा सुनाई गई है. इससे पहले इस मामले को लेकर उसकी गिरफ्तारी हुई थी. बता दें कि आतंकी हाफिज सईद पर ऐसे कई मामले चल रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हाफिज सईद मुंबई हमले का मास्टरमाइंड है. भारत भी लगातार उसके खिलाफ पाकिस्तान को कई सबूत सौंपता आया है. लेकिन पाकिस्तान सरकार ने कई साल तक उसे खुलेआम घूमने दिया.

आतंकी हाफिज पर सईद पर टेरर फंडिंग, मनी लॉन्ड्रिंग, अवैध रूप पसे जमीन हड़पने समेत 29 मामलों में मामला चल रहा है. इससे पहले 6 फरवरी को उनके खिलाफ दो मामलों में फैसला सुरक्षित रख लिया गया था.

आतंकी हाफिज सईद को इससे पहले अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित कर दिया गया है. इसके बाद मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद पर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए गए थे. हाफिज के सभी संगठनों के फंड और बैंक अकाउंट सीज कर दिए गए. इसके अलावा उसकी विदेश यात्राओं पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×