ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान में भगत सिंह की फाइलें सार्वजनिक, बताया कैसे हुई मौत

भगत सिंह (23) को अंग्रेजों ने 23 मार्च 1931 को लाहौर में फांसी दे दी थी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ब्रिटेन के एक पुलिस अधिकारी की हत्या के मामले में भगत सिंह को फांसी देने के 87 साल बाद पाकिस्तान ने सोमवार को पहली बार इन स्वतंत्रता सेनानियों से जुड़े कुछ दस्तावेजों को दिखाया. इन दस्तावेजों में उनकी फांसी का प्रमाणपत्र भी है.

उपनिवेशवादी सरकार के खिलाफ षड्यंत्र रचने के आरोपों में मुकदमा चलाने के बाद भगत सिंह (23) को अंग्रेजों ने 23 मार्च, 1931 को लाहौर में फांसी दे दी थी. ब्रिटिश अधिकारी जॉन पी. सॉन्डर्स की हत्या के आरोप में भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के खिलाफ मुकदमा चलाया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब अभिलेखागार विभाग भगत सिंह के मुकदमे की फाइल का पूरा रिकॉर्ड नहीं प्रदर्शित कर पाया, क्योंकि वो पूरी तरह तैयार नहीं था. विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘भगत सिंह के मामले से जुड़े कुछ रिकॉर्ड को हमने प्रदर्शित किया. हम इस मामले से जुड़े और अधिक रिकॉर्ड और संभवत: सभी फाइलों को भी प्रदर्शित करेंगे.''

प्रदर्शनी में किन रिकॉर्ड को रखा गया

जिन रिकॉर्ड को प्रदर्शनी के लिए रखा गया, उनमें 27 अगस्त, 1930 के कोर्ट का आदेश मुहैया कराने के लिए भगत सिंह का आवेदन, उनकी 31 मई 1929 की याचिका, बेटे और उनके साथियों (राजगुरु और सुखदेव) की मौत की सजा के खिलाफ भगत सिंह के पिता सरदार किशन सिंह का आवेदन और जेल अधिकारी का 23 मार्च 1931 को भगत सिंह को लाहौर जेल में फांसी देने का प्रमाणपत्र शामिल है.

इसमें भगत सिंह का वह आवेदन भी शामिल है, जिसमें उन्होंने हर दिन अखबार और किताबें मुहैया कराने की अनुमति मांगी थी. भगत सिंह को फांसी दिए जाने संबंधी दस्तावेज में कहा गया, ‘‘मैं (जेल अधिकारी) यह प्रमाणित करता हूं कि भगत सिंह को मौत की सजा की तामील की गई."

कैसे हुई भगत सिंह की मौत

जेल अधिकारी ने दावा किया कि भगत सिंह को सोमवार, 23 मार्च, 1931 को सुबह नौ बजे लाहौर जेल में फांसी के फंदे पर तब तक लटकाए रखा गया, जब तक उनकी मौत नहीं हो गई. उनकी मौत की पुष्टि न किए जाने तक उनके शव को फंदे से नहीं उतारा गया. इस दौरान कोई दुर्घटना, कोई चूक नहीं हुई.

ये भी पढ़ें- भ्रष्टाचार इंडेक्स में चीन से आगे है भारत, पाकिस्तान से है पीछे

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×