ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान में शहबाज शरीफ फिर बनेंगे प्रधानमंत्री, आसिफ जरदारी होंगे राष्ट्रपति

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाकिस्तान में आम चुनाव के 20 दिन बाद सरकार बनाने को लेकर नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) PML(N) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के बीच गठबंधन पक्का हो गया है जिसमें नवाज शरीफ के भाई शहबाज शरीफ प्रधानमंत्री और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के वाइस प्रेसीडेंट आसिफ अली जरदारी का पाकिस्तान का राष्ट्रपति बनना लगभग तय माना जा रहा है. इसकी जानकारी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्होंने कहा कि सभी शीर्ष पदों को लेकर दोनों पार्टियों के बीच समझौता हो गया है. उन्होंने बताया कि शहबाज शरीफ देश के प्रधानमंत्री बनेंगे जबकि उनके पिता आसिफ अली जरदारी राष्ट्रपति बनेंगे. मीडिया से बातचीत के दौरान पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने कहा कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के पास स्पष्ट बहुमत नहीं है. पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सभी नेताओं का धन्यवाद किया और केन्द्र में सरकार बनाने की बात स्पष्ट कर दी है.

ऐसा माना जा रहा है अब जल्द ही पाकिस्तान में नई सरकार का गठन हो जाएगा.देश में लंबे समय से बरकरार राजनीतिक स्थिरता का दौर समाप्त हो सकता है और लोगों को नई सरकार बनने से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है. नई सरकार का कार्यकाल पाकिस्तान में आसान नहीं होने वाला। वहां की नई सरकार का सबसे बड़ा काम देश की खस्ताहाल अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाना और लोगों को आसमान छू रही महंगाई से निजात दिलाना होगा.

बता दें कि पाकिस्तान में आम चुनाव 8 फरवरी को हुए थे और नतीजे तीन दिन बाद आए जिसमें इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ समर्थित इंडीपेन्डेंट उम्मीदवारों ने 93 सीट PML(N) ने 75 सीट, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी 54 और पाकिस्तान मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट पाकिस्तान MQM(P) ने 17 सीटें जीतीं थीं.

अभी जिन पार्टियों के बीच गठबंधन हुआ है उसमें PML(N) 75 सीट, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) 54 सीट और मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट MQM(P) 17 सीटें जीतीं है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×