ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलवामा को पाक मंत्री ने पहले बताया ‘कामयाबी’, फिर दी सफाई

मंत्री फवाद चौधरी ने पाकिस्तानी संसद में कहा था कि “पुलवामा में जो हमारी कामयाबी है, वो इस कौम की कामयाबी है.”

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में भारतीय जवानों पर हुए बड़े आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान के मंत्री फवाद चौधरी के बयान पर विवाद होने के बाद, अब उन्होंने इसपर यूटर्न ले लिया है. फवाद चौधरी ने कहा कि उनके बयान का ‘गलत मतलब’ निकाला गया है. फवाद चौधरी ने 29 अक्टूबर को पाकिस्तानी संसद में स्पीकर को संबोधित करते हुए कहा कि “पुलवामा में जो हमारी कामयाबी है, वो इस कौम की कामयाबी है.”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब फवाद चौधरी ने NDTV से कहा, “पाकिस्तान किसी भी आतंकवाद की अनुमति नहीं देता, मुझे गलत तरीके से समझा गया.” उन्होंने कहा,

“मेरा बयान एकदम साफ है. ये ऑपरेशन स्विफ्ट रिसॉर्ट के बारे में था, जिसे हमने पाकिस्तान के बालाकोट में प्रवेश करने की भारत की हिम्मत के बाद शुरू किया था. मैं पुलवामा के बाद के ऑपरेशन की बात कर रहा था, जो पाकिस्तान ने किया था.”

इससे पहले, मंत्री फवाद चौधरी ने पाकिस्तानी संसद में एक भाषण देकर बड़ा विवाद खड़ा कर दिया था. चौधरी ने कहा था, “हमने हिंदुस्तान को घुसकर मारा है जनाब...पुलवामा में जो हमारी कामयाबी है वो इस कौम की कामयाबी है.”

चौधरी पाकिस्तान असेंबली के पूर्व स्पीकर अयाज सादिक के उस बयान का जवाब दे रहे थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि जब विंग कमांडर अभिनंदन को पकड़ा गया था, तो विदेश मंत्री और पाक आर्मी चीफ के पैर कांप रहे थे और माथे पर पसीना था. फवाद चौधरी ने संसद में कहा,

“इन्होंने असेंबली में झूठ बोला. कहा कि कुरैशी साहब की टांगे कांप रही थीं, कह रहे थे कि हिंदुस्तान हमला कर रहा है. हमने हिंदुस्तान को वहां पर घुसकर मारा है जनाब... पुलवामा में जो कामयाबी है, वो इमरान खान के नेतृत्व में इस कौम की कामयाबी है. उसके हिस्सेदार आप भी हैं और हम भी सब हैं.”

पिछले साल 14 फरवरी को, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में एक आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

“पाकिस्तान ने डर में अभिनंदन को छोड़ा”

अयाज सादिक ने संसद में कहा था कि पाकिस्तान को डर था कि कहीं भारत उसपर हमला न कर दे, इसी डर से भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को तुरंत रिहा किया गया. अयाज सादिक ने कहा था, “जब पाकिस्तानी सेना ने भारतीय एयरफोर्स के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन को पकड़ा था तो उसे लेकर एक बैठक बुलाई गई थी, जिसमें पीएम इमरान खान ने आने से इनकार कर दिया, लेकिन शाह महमूद कुरैशी और चीफ ऑफ आर्मी पहुंचे. पैर कांप रहे थे, माथे पर पसीना था.”

विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान का विमान 27 फरवरी 2019 को पाक अधिकृत कश्मीर में गिर गया था, जिसके बाद पाकिस्तान ने उन्हें कस्टडी में ले लिया था. बाद में भारत के दबाव में पाकिस्तान ने उन्हें रिहा कर दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×