ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत को आधिकारिक तौर पर COVID मदद की पेशकश: पाक विदेश मंत्री

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी भारत के साथ एकजुटता जताई है

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत में कोरोना की दूसरी वेव से हाहाकार मची हुई है. ऐसे में पड़ोसी देश पाकिस्तान ने मदद देने के लिए आधिकारिक रूप से दिल्ली को संपर्क किया है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने 24 अप्रैल को ट्वीट कर बताया कि वायरस के खिलाफ लड़ाई में जरूरी वेंटीलेटर, एक्स-रे मशीन समेत मेडिकल उपकरणों की मदद के लिए दिल्ली से संपर्क किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुरैशी ने कहा, "वायरस इस सिद्धांत की याद दिलाता है कि मानवीय संकट के लिए प्रतिक्रिया राजनीतिक विचारों से परे भी आनी चाहिए."

शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान महामारी से लड़ने के लिए SAARC देशों के साथ काम करेगा. कुरैशी ने भारत में प्रभावित परिवारों के प्रति समर्थन और संवेदनाएं व्यक्त कीं.

इमरान खान ने एकजुटता जताई

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी भारत के साथ एकजुटता जताई है और कहा है कि उनका देश 'दुनिया और अपने पड़ोस में महामारी से जूझ रहे लोगों के जल्द ठीक होने की कामना कर रहा है.'

वहीं, पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर ने कहा कि भारत में इतने ज्यादा कोविड मामलों को संभालना किसी भी सरकार के लिए मुश्किल है. अख्तर ने पाकिस्तानी सरकार और लोगों से भारत की फंड और ऑक्सीजन टैंकों के जरिए मदद करने की अपील की.

भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 3,49,691 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,69,60,172 हुई. 2,767 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,92,311 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 26,82,751 है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×