ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘पाकिस्तान ने अमेरिका के साथ खेला दोहरा खेल,अब और बर्दाश्त नहीं’

‘आतंकियों को पाक देता रहा है पनाह’

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत निक्की हेली का कहना है कि पाकिस्तान ने कई वर्षों तक अमेरिका के साथ दोहरा खेल खेला है. लेकिन ट्रंप प्रशासन इसे अब बर्दाश्त नहीं करेगा. निक्की ने अमेरिका की ओर से पाकिस्तान को मिलने वाली 25 करोड़ 50 लाख डॉलर की सहायता राशि रोकने संबंधी राष्ट्रपति ट्रंप के फैसले का समर्थन किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘आतंकियों को पाक देता रहा है पनाह’

न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में निक्की ने कहा, इसके कारण साफ हैं. पाकिस्तान ने कई वर्षों तक दोहरा खेल खेला है. उन्होंने कहा, “पाकिस्तान एक ही समय में हमारे साथ काम करता है और उसी समय आतंकवादियों को भी पनाह देता है जो अफगानिस्तान में हमारे सैनिकों पर हमला करते हैं. प्रशासन इस खेल को बर्दाशत नहीं करेगा.”

निक्की ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लडाई में ट्रंप प्रशासन पाकिस्तान से इससे कहीं अधिक सहयोग की उम्मीद करता है.

0
ADVERTISEMENTREMOVE AD
“पाकिस्तान ने आतंकवाद को समर्थन और पनाह देना लगातार जारी रखा है. इसलिए ट्रंप प्रशासन इसे रोकने के लिए हर संभव प्रयास करने को तैयार है. सहायता राशि रोकने का संबंध पूरी तरह पाकिस्तान की तरफ से आतंकवादियों को पनाह देने से है.”
निक्की हेली, संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाक ने बनाया मूर्ख!

इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि पाकिस्तान ने केवल अमेरिका को मूर्ख बनाया है. उन्होंने पाक पर अमेरिका को झूठ और धोखे के सिवाए कुछ ना देने और पिछले 15 वर्षों में 33 अरब डॉलर की सहायता देने के बदले में आतंकवादियों को पनाहगाह देने का आरोप लगाया था. इसके बाद अमेरिका ने पाकिस्तान को दी जाने वाली 25 करोड़ 50 लाख डॉलर की सैन्य सहायता राशि रोकने का फैसला किया था.

पाक ने कहा-‘अपशब्दों के अलावा कुछ नहीं मिला’

ट्रंप के बयान के कुछ घंटों बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने उस पर पलटवार किया. पाक ने आरोप लगाया कि उसे आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका के युद्ध के समर्थन में उसके सभी कदमों के बदले अपशब्द और अविश्वास के सिवाए कुछ नहीं मिला.

पाकिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने एक ट्वीट कर कहा, "पाकिस्तान ने आतंकवाद निरोधी सहयोगी के तौर पर अमेरिका को जमीन और वायु संपर्क, सैन्य अड्डे एवं खुफिया सूचना सहयोग दिया जिससे पिछले 16 वर्षों में अल-कायदा को खत्म करने में उन्हें मदद मिली लेकिन उन्होंने अपशब्दों और अविश्वास के सिवाए हमें कुछ नहीं दिया."

ये भी पढ़ें- पाक ने बनाया मूर्ख! ट्रंप प्रशासन ने रोकी 25 करोड़ डॉलर की मदद

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×