पाकिस्तान ने आतंकी संगठनों के लीडर और उनसे संबंधित 88 लोगों पर कड़े वित्तीय प्रतिबंध लगाए हैं. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की जारी की हुई इस लिस्ट में 26/11 मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड जकीउर रहमान लखवी और अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम शामिल हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि पाकिस्तान ने ये कदम फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की ग्रे लिस्ट से निकलने के लिए उठाए हैं. इसके अलावा पाकिस्तान ने माना है कि दाऊद कराची में रह रहा है.
10 सालों से भी ज्यादा समय के बाद पाकिस्तान ने लखवी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है. 26/11 मुंबई हमलों में 160 से ज्यादा भारतीयों की मौत हो गई थी और 300 से ज्यादा घायल हो गए थे.
आतंकी संगठन लश्कर-ए -तैयबा का लीडर जकीउर रहमान लखवी कुछ समय के लिए ही पाकिस्तानी जेल में रहा. फिर उसे सबूतों की कमी की वजह से छोड़ दिया गया था. 88 लोगों के खिलाफ एग्जीक्यूटिव ऑर्डर में लिखा है, “बिना देरी और बिना किसी पूर्व नोटिस के फंड और दूसरी वित्तीय संपत्तियां और आर्थिक संसाधन फ्रीज कर दिए जाएं.”
किस-किस के खिलाफ हुआ एक्शन?
UNSC की जारी की हुई लिस्ट का पालन करते हुए पाकिस्तान ने जमात-उद-दावा, जैश-ए-मोहम्मद, तालिबान, दाएश, हक्कानी ग्रुप, अल-कायदा जैसे आतंकी संगठनों के मुख्य लोगों पर वित्तीय प्रतिबंध लगाए हैं.
इस लिस्ट में हाफिज सईद, मौलाना मसूद अजहर, तहरीक-ए-तालिबान के पूर्व लीडर मुल्ला फजलुल्लाह, अब्दुल करीम मुराद, तहरीक-ए-तालिबान के मौजूदा लीडर नूर वाली महसूद, हक्कानी नेटवर्क के मारे जा चुके लीडर जलालुद्दीन हक्कानी, याह्या हक्कानी, दाऊद इब्राहिम समेत कई लोग शामिल हैं.
पाक ने FATF से बचने के लिए उठाया कदम?
आतंकी फंडिंग पर नजर रखने वाले संगठन फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) ने जून 2018 में पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में डाला था. ऐसा पाकिस्तान के आतंकी फंडिंग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई न करने की वजह से हुआ था. FATF ने 2019 के अंत तक पाकिस्तान को बताए गए एक्शन प्लान को लागू करने को कहा था. हालांकि, महामारी की वजह से डेडलाइन आगे बढ़ गई है.
NDTV की रिपोर्ट कहती है कि अगर पाकिस्तान FATF के डायरेक्टिव के मुताबिक अक्टूबर तक एक्शन नहीं लेता है. तो उसे उत्तर कोरिया और ईरान के साथ ब्लैक लिस्ट में डाल दिया जाएगा.
पाकिस्तान ने माना- कराची में है दाऊद
NDTV की रिपोर्ट बताती है कि पाकिस्तानी सरकार ने 22 अगस्त को मान लिया है कि दाऊद इब्राहिम देश में ही है. पाकिस्तान ने कहा कि इब्राहिम कराची में रह रहा है. पाकिस्तान सालों से इस बात से इनकार करता आ रहा है. 1993 मुंबई सीरियल बम ब्लास्ट का आरोपी इब्राहिम के लंबे समय से देश में होने की खबरें थीं.
पाकिस्तानी अधिकारियों के मुताबिक, दाऊद इब्राहिम के कराची स्थित घर का पता 'व्हाइट हाउस, सऊदी मस्जिद के पास, क्लिफ्टन' है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)