ADVERTISEMENTREMOVE AD

Imran Khan के खिलाफ अरेस्ट वारंट रद्द, 30 मार्च को होगी सुनवाई,घर पर चला बुलडोजर

Imran Khan Toshakhana Case: लाहौर से इस्लामाबाद के रास्ते में इमरान खान के काफिले की गाड़ी का एक्सीडेंट भी हो गया.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के खिलाफ तोशाखाना केस में जारी अरेस्ट वारंट को जज ने रद्द पर दिया है. इस्लामाबाद न्यायिक परिसर के बाहर इमरान खान के समर्थकों के बवाल के बीच जज जफर इकबाल ने इमरान खान को केवल उपस्थिति दर्ज कराने के बाद वापस जाने की अनुमति दे दी. सुनवाई 30 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई है और इमरान खान को तारीख पर व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहने का आदेश दिया गया है.

इससे पहले दिन में इमरान खान के लाहौर स्थित घर पर बुलडोजर चला. आज पुलिस घर का मेन गेट तोड़कर अंदर घुसी. पुलिस की इस कार्रवाई पर उन्होंने सवाल उठाए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस्लामाबाद जाते वक्त रास्ते में इमरान खान के काफिले की गाड़ी का एक्सीडेंट भी हो गया. इस एक्सीडेंट में तीन लोगों के घायल होने की खबर है.

5 प्वाइंट में आज की बड़ी बातें

  • जज ने इमरान के गिरफ्तारी वारंट को रद्द कर दिया और उन्हें 30 मार्च को पेश होना का समन भेजा

  • जज ने न्यायिक परिसर के बाहर हस्ताक्षर कर इमरान को वापस जाने की इजाजत दे दी

  • इमरान का आरोप है कि वह न्यायिक परिसर के बाहर इंतजार कर रहे थे और उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया

  • पुलिस और पीटीआइ ने एक दूसरे पर पथराव का आरोप लगाया

  • इससे पहले इमरान खान के लाहौर स्थित घर पर बुलडोजर चला

इमरान खान के घर में घुसी पुलिस

पाकिस्तान के जियो न्यूज के मुताबिक पुलिस ने इमरान खान के घर पर कार्रवाई के दौरान उनकी पार्टी के 20 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कार्रवाई का विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं पर लाठियां भी बरसाई है.

इमरान खान ने पुलिस की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, "इन्होंने पूरा प्लान बनाया हुआ है मुझे अरेस्ट करने का. और इससे साबित हो जाती है इनकी बदनीयत. इन्होंने मेरे घर पर जो हमला किया, ये मकसद नहीं था की मुझे इस्लामाबाद की अदालत में पेश करना. मकसद ये था की मुझे जेल में डालना."

"मुझे जेल में डालना लंदन प्लान का हिस्सा है. ये नवाज शरीफ की डिमांड है कि इमरान खान को जेल में डालो. ताकि मैं चुनाव में हिस्सा न ले सकूं. और ये फिर वही करने जा रहे हैं."

काफिले की गाड़ी का एक्सीडेंट

दूसरी तरफ इमरान खान तोशाखाना मामले में पेशी के लिए इस्लामाबाद जा रहे थे. इस दौरान उनके काफिले की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक इमरान खान के काफिले में चल रही गाड़ियां आपस में टकराकर पलट गईं. इस हादसे में तीन लोगों के घायल होने की खबर है. वहीं इमरान खान पूरी तरह से सुरक्षित हैं.

इस्लामाबाद जाने के दौरान इमरान खान के काफिले को एक टोल प्लाजा पर रोक दिया गया. टोल प्लाजा को ब्लॉक कर दिया गया था.

क्या है तोशाखाना मामला?

तोशाखाना मामले में पिछले कुछ दिनों से पुलिस लगातार इमरान खान को गिरफ्तार करने की कोशिश में जुटी है, लेकिन इमरान खान फरार चल रहे हैं. 16 मार्च को इस्लामाबाद कोर्ट ने इमरान को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा था. दरअसल, इमरान खान पर तोहफों में धांधली का आरोप लगा है.

पाकिस्तान का पीएम रहते हुए इमरान खान को 2018 में विदेशों से बहुत कीमती गिफ्ट्स मिले थे. लेकिन इमरान ने कथित तौर पर बहुत से तोहफों को डिक्लेयर ही नहीं किया, जबकि कई तोहफों को असल के काफी कम कीमत पर खरीद लिया और बाहर जाकर बड़ी कीमत पर बेच दिया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×