ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान ने गुरु नानक देव की 550वीं जयंती पर नया सिक्का जारी किया

करतारपुर कॉरिडोर यात्रा से पहले पाकिस्तान की पहल

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाकिस्तान ने गुरु नानक देव की 550वीं जयंती पर एक सिक्का जारी किया है. पाकिस्तान ने यह फैसला तब किया है जब बीते सप्ताह भारत के साथ करतारपुर कॉरिडोर पर सिखों के लिए मुफ्त धार्मिक वीजा पर समझौता हुआ है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिक्के पर एक ओर गुरुद्वारा दरबार करतारपुर का चित्र है, जबकि दूसरी ओर पाकिस्तान का प्रतीक चिन्ह है.

एक फेसबुक पोस्ट में, प्रधानमंत्री इमरान खान ने सिक्के की एक तस्वीर शेयर की.

पाकिस्तान गुरु नानक देवजी की 550 वीं वर्षगांठ के अवसर पर स्मारक सिक्का जारी करता है
इमरान खान

Pakistan issues commemorative coin to mark the 550th anniversary of Guru Nanak Devji,the founder of Sikh religion.

Posted by Imran Khan (official) on Tuesday, October 29, 2019

इमरान खान नौ नवंबर को करतारपुर गलियारे (Kartarpur Corridor) का उद्घाटन करेंगे, जिससे पहले यह सिक्का जारी किया गया है.

वर्ष 2019 सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की 550 वीं जयंती का वर्ष है, जिनका जन्म पाकिस्तान स्थित श्री ननकाना साहिब  में हुआ था. 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

करतारपुर कॉरिडोर

गुरुद्वारा दरबार साहिब रावी नदी के किनारे पाकिस्तान के नरोवाल जिले में स्थित है और भारत के डेरा बाबा नानक से इसकी दूरी लगभग चार किलोमीटर है. चूंकि पाकिस्तान के करतारपुर में ही गुरुद्वारा दरबार साहिब है इसलिए डेरा बाबा नानक से गुरुद्वारा दरबार साहिब तक जाने के लिए जो रास्ता बना है, उसे करतारपुर कॉरिडोर कहते हैं.

इस गलियारे के जरिए प्रतिदिन 5,000 भारतीय तीर्थयात्री गुरुद्वारा दरबार साहिब जा सकेंगे, जहां गुरु नानक देव ने अपने जीवन के अंतिम 18 वर्ष बिताए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कश्मीर मुद्दे पर द्विपक्षीय खींचतान के बावजूद भारत और पाकिस्तान ने पिछले सप्ताह करतारपुर कॉरिडोर के समझौते पर हस्ताक्षर किए, जो भारतीय तीर्थयात्रियों को पाकिस्तान में सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की जन्म स्थान पर स्थित गुरुद्वारे तक वीजा फ्री यात्रा की इजाजत देगा.

हालांकि पाकिस्तान ने करतारपुर कॉरिडोर के लिए एक शर्त रखी है. जिसके तहत पाकिस्तान भारतीय यात्रियों से फीस वसूल करेगा. पाकिस्तान ने प्रति यात्रा प्रति व्यक्ति 20 डॉलर फीस लगाने की शर्त रखी है. भारत ने पाकिस्तान से यात्रियों से फीस नहीं वसूलने का आग्रह किया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×