पाकिस्तान सरकार की तरफ से अपने एक मंत्री पर कार्रवाई की गई है और उनसे इस्तीफा मांग लिया गया है. लेकिन दिलचस्प बात यह है कि ये इस्तीफा हिंदू धर्म के खिलाफ बोलने के आरोप में लिया गया है. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक पाक स्थित पंजाब के सूचना एवं सांस्कृतिक मंत्री फैयाज उल हसन चौहान ने हिंदू धर्म के खिलाफ बयान दिया था. जिसके बाद पाकिस्तान सरकार की तरफ से उन पर एक्शन लिया गया है.
सरकार ने बताया गैरजिम्मेदाराना बयान
पाक स्थित पंजाब के मंत्री फैयाज उल हसन चौहान के बयान को सरकार की तरफ से गैर जिम्मेदाराना बयान बताया गया है. जिसके बाद पार्टी हाईकमान ने उनसे तुरंत इस्तीफा मांगा. हिंदू धर्म के खिलाफ पाकिस्तान में मंत्री पर हुई यह कार्रवाई इसलिए दिलचस्प है, क्योंकि पहले भी कई बार भारत और हिंदुओं के खिलाफ पाकिस्तान के नेताओं की तरफ से बयानबाजी होती रही है. लेकिन ऐसी कार्रवाई पहले कम ही देखी गई है.
पार्टी और सोशल मीडिया का दबाव
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक हिंदू धर्म के खिलाफ बयान देने के बाद फैयाद उल हसन के खिलाफ उनकी पार्टी से भी काफी रिएक्शन आए. इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी उन्हें जमकर निशाने पर लिया गया. इसके बाद पार्टी पर लगातार मंत्री के इस्तीफे का दबाव बन रहा था और आखिरकार फैयाज से इस्तीफे की मांग कर दी गई. बताया जा रहा है कि इस फैसले पर पाक पीएम इमरान खान की तरफ से मुहर लगाई गई.
मंत्री ने की थी मसूद अजहर के जिंदा होने की पुष्टि
सोमवार को मंत्री फैयाज उल हसन चौहान ने मसूद अजहर के मरने की खबरों पर भी बयान दिया था. चौहान ने मसूद अजहर के मरने की सभी अटकलों को दरकिनार करते हुए कहा, ‘मसूद अजहर जिंदा है. हमारे पास उसकी मौत की कोई भी जानकारी नहीं है. अभी तक पाकिस्तान की तरफ से ऐसा कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया था.’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)