ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान: इमरान खान की पार्टी PTI के अध्यक्ष परवेज इलाही गिरफ्तार किए गए

PTI के ट्विटर हैंडल के किए गए ट्वीट में कहा गया कि यह शर्मनाक है कि कैसे ये सरकार अपने फासिज्म को नहीं रोक रही है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाकिस्तान (Pakistan) में इमरान खान (Imran Khan) की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष चौधरी परवेज इलाही को उनके घर के बाहर से गिरफ्तार कर लिया गया है. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रवक्ता ने परवेज इलाही की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि परवेज इलाही को चौधरी जहूर इलाही रोड स्थित उनके आवास के बाहर गिरफ्तार किया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

PTI के ट्विटर हैंडल के किए गए ट्वीट में कहा गया कि यह शर्मनाक है कि कैसे ये सरकार अपने फासिज्म को नहीं रोक रही है. महंगाई 38% तक पहुंच गई है, और उनकी प्रतिक्रिया पंजाब के पूर्व सीएम परवेज इलाही को गिरफ्तार कर रही है. यह एक मजाकिया काम है.

Dawn की रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब के कार्यवाहक सूचना मंत्री आमिर मीर ने कहा है कि पीटीआई के अध्यक्ष चौधरी परवेज इलाही को लाहौर की एंटी-करप्शन इस्टैब्लिशमेंट ने पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया.

Geo News से बात करते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि इलाही गिरफ्तारी के दौरान भागने की कोशिश कर रहे थे. उनकी जमानत एक भ्रष्टाचार मामले में खारिज कर दी गई थी.

"हम PTI के साथ हैं और रहेंगे"

पीटीआई नेता मूनिस इलाही ने अपने पिता चौधरी परवेज इलाही की गिरफ्तारी के तुरंत बाद बयान देते हुए कहा कि वह पार्टी के साथ बने रहेंगे.

उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि जनवरी में कार्रवाई का सिलसिला शुरू हुआ और उस वक्त मेरे पिता ने मुझसे कहा कि अगर उन्हें गिरफ्तार भी किया जाता है, तो हमें इमरान खान के साथ खड़ा होना चाहिए. तीन दिन पहले भी मेरे माता-पिता ने यही बात दोहराई.

उन्होंने कहा कि अब कहा जा रहा है कि मेरे पिता को झूठे मामलों में गिरफ्तार किया गया है. हम पीटीआई के साथ हैं और रहेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब के कार्यवाहक सूचना मंत्री आमिर मीर ने कहा है कि चौधरी परवेज इलाही को अदालत में पेश किया जाएगा और उसके बाद उनकी कानूनी टीम को उनसे मिलने दिया जाएगा.

Dawn News की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा कि लाहौर में इलाही के जहूर इलाही आवास को गिरफ्तार करने की रणनीति के तहत "घेराबंदी" की गई थी.

वह कुछ महिलाओं के साथ एक अन्य कार के साथ आज एक कार में अपने घर से निकले. हमारे पास पहले से ही जानकारी थी कि वह घर छोड़ने की कोशिश करेंगे. उनकी कार रोककर जांच करने की कोशिश की गई तो उन्होंने मना कर दिया. इसके बाद पुलिस ने ड्राइवर की तरफ का शीशा तोड़ने की कोशिश की,

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×