पाकिस्तानी मीडिया जियो न्यूज के अनुसार, पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी शहर पेशावर में एक मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान विस्फोट हो गया जिसमें कम से कम 56 लोगों की मौत हो गई है और करीब 80 से ज्यादा लोग घायल हो गए. अस्पताल के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है.
पेशावर के लेडी रीडिंग अस्पताल के प्रवक्ता मुहम्मद असीम खान ने मौत की संख्या की पुष्टि करते हुए कहा, हमने अस्पतालों में इमर्जेंसी घोषित कर दी है.
एक पुलिस अधिकारी, एजाज अहसान ने कहा कि, "दो बंदूकधारियों ने मस्जिद में प्रवेश किया और दो पुलिस अधिकारियों पर गोलियां चला दीं, जिनमें से एक की मौत हो गई और दूसरे की हालत गंभीर है. उन्होंने यह भी कहा कि विस्फोट पुलिसकर्मियों को गोली लगने के बाद हुआ है.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तान के प्रधान मंत्री इमरान खान ने हमले की कड़ी निंदा की और घायलों को चिकित्सा उपचार प्रदान करने के लिए तत्काल प्रावधान करने का आदेश दिया. हमले की निंदा करते हुए गृह मंत्री शेख राशिद ने कहा कि उन्होंने प्रांतीय मुख्य सचिव और पुलिस महानिरीक्षक से हमले पर रिपोर्ट देने को कहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)