ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान: पेशावर की मस्जिद में धमाका, 56 की मौत, 80 घायल- रिपोर्ट

यह धमाका जुमे की नमाज के दैरान हुआ है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पाकिस्तानी मीडिया जियो न्यूज के अनुसार, पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी शहर पेशावर में एक मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान विस्फोट हो गया जिसमें कम से कम 56 लोगों की मौत हो गई है और करीब 80 से ज्यादा लोग घायल हो गए. अस्पताल के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है.

पेशावर के लेडी रीडिंग अस्पताल के प्रवक्ता मुहम्मद असीम खान ने मौत की संख्या की पुष्टि करते हुए कहा, हमने अस्पतालों में इमर्जेंसी घोषित कर दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक पुलिस अधिकारी, एजाज अहसान ने कहा कि, "दो बंदूकधारियों ने मस्जिद में प्रवेश किया और दो पुलिस अधिकारियों पर गोलियां चला दीं, जिनमें से एक की मौत हो गई और दूसरे की हालत गंभीर है. उन्होंने यह भी कहा कि विस्फोट पुलिसकर्मियों को गोली लगने के बाद हुआ है.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तान के प्रधान मंत्री इमरान खान ने हमले की कड़ी निंदा की और घायलों को चिकित्सा उपचार प्रदान करने के लिए तत्काल प्रावधान करने का आदेश दिया. हमले की निंदा करते हुए गृह मंत्री शेख राशिद ने कहा कि उन्होंने प्रांतीय मुख्य सचिव और पुलिस महानिरीक्षक से हमले पर रिपोर्ट देने को कहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×