पाकिस्तान को एक और धमाके (Pakistan Blast) ने सोमवार को दहला दिया. पेशावर के पुलिस लाइन इलाके की एक मस्जिद (Peshawar Police Lines mosque Blast) में हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 96 हो गयी है. पाकिस्तानी मीडिया हाउस डॉन के अनुसार इसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन ने दी है. रिपोर्ट के अनुसार लेडी रीडिंग हॉस्पिटल के प्रवक्ता मोहम्मद असीम ने मरने वालों की संख्या की पुष्टि करते हुए कहा कि कुछ घायलों की हालत गंभीर है.
रिपोर्ट के अनुसार यह विस्फोट दोपहर करीब 1:40 बजे हुआ जब मस्जिद में ज़ुहर की नमाज अदा की जा रही थी. विस्फोट के बाद पुलिस, सेना और बॉम डिस्पोजल स्क्वॉड के कर्मी मस्जिद के अंदर मौजूद थे. सोशल मीडिया पर सामने आये वीडियो में कई लोग मस्जिद की ढही हुई दीवार के पास जमा दिख रहे हैं.
हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि बम मस्जिद में प्लांट किया गया था या यह सुसाइड अटैक है. अभी तक किसी ने भी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. साथ ही पुलिस ने मस्जिद को रेड जोन घोषित करते हुए उधर जाने वाले रास्तों को पुलिस ने बंद कर दिया है. इलाके को पूरी तरह से घेर लिया गया है और केवल एंबुलेंस को ही प्रवेश करने दिया जा रहा है.
इससे पहले 4 मार्च, 2022 को पेशावर के कोचा रिसालदार इलाके में एक शिया मस्जिद के अंदर आत्मघाती बम विस्फोट के दौरान 63 लोग मारे गए और 196 अन्य घायल हो गए थे. तब इस्लामिक स्टेट आतंकी समूह की खुरासान इकाई (आईएस-के) ने हमले की जिम्मेदारी ली थी.
इमरान खान ने ‘आतंकवादी सुसाइड अटैक’ बताया
विस्फोट की खबर सामने के बाद एक ट्वीट में पीटीआई के अध्यक्ष और पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने पेशावर में इस "आतंकवादी आत्मघाती हमले" की कड़ी निंदा की और पीड़ितों के परिवारों के साथ सहानुभूति जताई है.
इस्लामाबाद पुलिस के एक ट्वीट में इस्लामाबाद के इंस्पेक्टर जनरल डॉ अकबर नासिर खान ने राजधानी में "सुरक्षा हाई-अलर्ट" रखने के निर्देश जारी किए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)