कश्मीर पर पाकिस्तान की बौखलाहट कम होने का नाम नहीं ले रही है. फ्रांस में पीएम मोदी की मौजूदगी में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के कश्मीर की मध्यस्थता पर पलट जाने के बाद इमरान खान ने पाकिस्तान की आवाम को संबोधित किया. इमरान खान ने पाकिस्तान की आवाम से कौम के लिए कश्मीरियों के साथ खड़े होने की अपील की है.
इमरान खान ने कहा है कि वह कश्मीर को लेकर किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हैं. पाकिस्तान की आवाम को संबोधन की इमरान खान की 10 बड़ी बातें-
ADVERTISEMENTREMOVE AD
- हम पहले बातचीत से कश्मीर मुद्दे को सुलझाना चाहते थे. हम भारत से दोस्ती करना चाहते थे. क्योंकि हम दोनों देशों के मुद्दे एक ही हैं. यहां भी गरीबी है, बेरोजगारी है. ऐसे ही वहां (भारत) भी यही परेशानी है.
- हम भारत से बातचीत करना चाहते थे, लेकिन वो किसी और मुद्दे को उठा देते थे. वो हम पर आतंक फैलाने के आरोप लगा देते थे.
- मेरी सरकार की पहली कोशिश थी कि रोजगार बढ़ाया जाए. जलवायु परिवर्तन भारत और पाकिस्तान दोनों को प्रभावित करता है. इसलिए हम सभी पड़ोसियों के साथ दोस्ती करना चाहते थे. मैंने कहा था कि हिंदुस्तान एक कदम आगे बढ़ाएगा तो हम दो कदम बढ़ाएंगे.
- कश्मीर पर मोदी से बड़ी गलती हो गई. मोदी की इस गलती की वजह से कश्मीर के लोगों को आजाद होने का मौका मिला.
- हम कश्मीर मुद्दे को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उठाने में कामयाब रहे हैं. हमने विश्व नेताओं और दूतावासों से बात की. 1965 के बाद पहली बार संयुक्त राष्ट्र ने कश्मीर मुद्दे पर बैठक बुलाई. यहां तक कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने भी इसे उठाया है.
- मैं 27 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा में इस मुद्दे पर बात करूंगा और एक बार फिर दुनियाभर के मंच पर कश्मीर मुद्दे को उजागर करूंगा.
- कश्मीर में लोगों के साथ किस तरह का जुर्म हो रहा है, मैं इस मुद्दे को दुनियाभर में उठाऊंगा. मैं इंटरनेशनल मीडिया को इसके धन्यवाद देना चाहता हूं. कश्मीर के साथ दुनिया खड़ी हो या न हो, लेकिन पाकिस्तान की आवाम कश्मीर के साथ खड़ी है.
- हर हफ्ते हम एक इवेंट करेंगे. इस हफ्ते रोजाना 12 से 12:30 बजे तक हम अपने सारे काम छोड़कर कश्मीर और दुनिया के लोगों को सिर्फ ये बताएंगे कि वो कश्मीर के साथ खड़े हैं.
- कश्मीर के लोगों को ये हक नहीं दिया गया कि वो भारत के साथ जाना चाहते हैं या पाकिस्तान के साथ. अब यूनाइटेड नेशन में ये मामला जाएगा. मैं यूनाइटेड नेशन को बताना चाहता हूं कि उनकी तरफ उम्मीद से सवा अरब लोग देख रहे हैं.
- दोनों देशों के पास परमाणु हथियार है. अगर जंग हुई तो ध्यान रखना नुकसान दोनों देशों को होगा. साथ ही दुनिया पर भी इसका भारी असर पड़ेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, news और world के लिए ब्राउज़ करें
Published: