पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मोदी सरकार के खिलाफ विवादास्पद बयान दिया है. इमरान खान ने मोदी सरकार को 'एंटी मुस्लिम' और 'एंटी पाकिस्तान' कहा है.
इमरान ने वॉशिंगटन पोस्ट को दिए इंटरव्यू में ये बातें कही हैं. यह इंटरव्यू 6 दिसंबर को वॉशिंगटन पोस्ट की वेबसाइट पर छापा गया है.
इमरान का ये बयान बेहद चौैंकाने वाला है, क्योंकि एक तरफ वो भारत से रिश्ते सुधारने की बात करते हैं, दूसरी तरफ ऐसा अजीब बयान दे रहे हैं. हाल ही उन्होंने कहा था कि अगर भारत रिश्ते सुधारने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाएगा, तो पाकिस्तान 2 कदम बढ़ाएगा.
इंटरव्यू में पूछा गया भारत के साथ रिश्तों पर सवाल
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से सवाल पूछा गया था कि उन्होंने सत्ता में आते ही भारत से रिश्ते अच्छे करने के संकेत दिए थे, लेकिन भारत ने उन सबको खारिज कर दिया. इसका जवाब देते हुए पाकिस्तानी पीएम ने कहा कि भारत में चुनाव आने वाले हैं और सत्ताधारी पार्टी 'एंटी-मुस्लिम' और 'एंटी पाकिस्तान' है.
सितंबर महीने में पाकिस्तान ने युनाइटेड नेशंस में विदेश मंत्री स्तर की बातचीत के लिए भारत को बुलावा भेजा था. पहले तो भारत ने इसे स्वीकारा, फिर 24 घंटों में ही ठुकरा भी दिया. इसकी वजह बताई कि कश्मीर में मारे गए एक सिपाही के पीछे पाकिस्तान है और पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देता है.
भारत के इस कदम से इमरान खान नाराज हो गए और ट्वीट कर भारत के रवैये को अहंकारी और नकारात्मक बताया था.
'भारत एक कदम आगे बढ़े, हम 2 बढ़ेंगे'
पाकिस्तान में करतारपुर कॉरिडोर की स्थापना करते हुए इमरान खान ने अपने भाषण में कहा था कि अगर 'भारत एक कदम आगे बढ़ता है, तो वो 2 कदम आगे बढ़ेंगे.'
करतारपुर कॉरिडोर खुलने को भारत और पाकिस्तान के रिश्ते में मिठास के लिए अच्छा संकेत माना जा रहा था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)