ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान में बच गई PM इमरान खान की कुर्सी, हासिल किया बहुमत

सीनेट चुनाव में इमरान खान के मंत्री की हार के बाद उठी थी बहुमत साबित करने की मांग

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाकिस्तान में जारी राजनैतिक संकट आखिरकार खत्म हो गया. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने संसद में बहुमत हासिल कर लिया है. विश्वास मत प्रस्ताव पर हुई वोटिंग में इमरान खान सरकार के पक्ष में 178 वोट पड़े.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में शनिवार को विश्वास मत प्रस्ताव पर हुई वोटिंग का विपक्ष ने बहिष्कार कर दिया. बहुमत के लिए 171 वोट की जरूरत के मुकाबले इमरान सरकार को 178 वोट मिले.

इमरान खान को क्यों पड़ी बहुमत साबित करने की जरुरत?

पाकिस्तान में सीनेट चुनाव में इमरान खान सरकार में मंत्री रहे हफीज शेख विपक्ष के उम्मीदवार युसुफ रजा गिलानी से हार गए थे. जिसके बाद सरकार के इस्तीफे की मांग जोर पकड़ने लगी. विपक्ष की मांग को लेकर इमरान खान सरकार ने विश्वास मत साबित करने का ऐलान किया.

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी बहुमत साबित करने के लिए शनिवार को दोपहर 12.15 बजे सत्र बुलाया, हालांकि विपक्ष ने सत्र का बहिष्कार कर दिया.

नेशनल असेंबली के बाहर विपक्ष का प्रदर्शन

इमरान खान सरकार के खिलाफ विपक्ष के नेता मीडिया को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान इमरान खान के समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी. इसके बाद विपक्ष और सरकार समर्थकों के बीच झड़प हो गई.

वहीं विश्वास मत प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने सांसदों से कहा था कि वो पार्टी लाइन के साथ चलें. इमरान का कहना था कि जो भी फैसला आए, उसका सम्मान किया जाए.

इमरान खान को लगातार मिल रही है चुनौती

इमरान खान 2018 में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने थे. सत्ता संभालने के बाद से ही उन्हें विपक्ष से लगातार चुनौतियां मिल रही हैं. चुनाव में धांधली से लेकर देश की अर्थव्यवस्था जैसे मुद्दों को लेकर विपक्ष इमरान खान के नेतृत्व पर सवाल उठाता आया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×