पनामा पेपर लीक मामले में फंसे पकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के राजनीतिक भविष्य पर शुक्रवार को फैसला हो सकता है. पकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को उनके और उनके बच्चों के खिलाफ इस मामले में फैसला सुनाएगा.
नवाज शरीफ और उनके परिवार पर प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए लंदन में प्रॉपर्टी बनाने के आरोप हैं और इसका खुलासा पिछले साल पनामा पेपर लीक में हुआ था. पनामा पेपर्स में बताया गया है कि नवाज की राजनीतिक उत्तराधिकारी और उनकी बेटी मरियम नवाज ने लंदन में लाखों डॉलर की प्रॉपर्टी बनाई है. साथ ही उनपर मनी लॉन्ड्रिंग का भी आरोप है.
खत्म हो सकता है राजनीतिक करियर
जानकारों के मुताबिक अगर नवाज शरीफ इस मामले में दोषी पाए जाते हैं तो प्रधानमंत्री पद के लिए वह अयोग्य करार दिए जा सकते हैं. जिसके बाद उन्हें तुरंत प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना होगा.
पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक जस्टिस आसिफ सईद खोसा की अध्यक्षता वाली पांच जजों की बेंच शुक्रवार को 11.30 बजे इस मामले पर फैसला सुनाएगी. कोर्ट ने 20 जुलाई को इस मामले पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. इस मामले क्रिकेटर और पकिस्तान के मुख्य विपक्षी पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान ने भी कोर्ट में नवाज शरीफ के खिलाफ याचिका दायर की थी.
इस मामले में एक खास बात यह है कि पांच जजों की बेंच में से दो जजों ने पहले ही नवाज शरीफ को अयोग्य घोषित कर दिया था.
(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)