एक महिला को लंदन में पाक पीएम नवाज शरीफ की फोटो खींचना भारी पड़ गया. मामला उस दौरान सामने आया, जब पाक पीएम लंदन के एक मॉल में शॉपिंग कर रहे थे.
नवाज शरीफ के सिक्योरिटी पर्सन ने फोटो खींच रही महिला से बदसलूकी की. महिला ने अपना परिचय पाकिस्तानी नागरिक के तौर पर दिया था.
महिला ने पाक पीएम को शॉपिंग करते देखा, तो उनसे मिलने की कोशिश की. पीएम शरीफ का सिक्योरिटी मैन महिला की इस हरकत पर चौकन्ना हो गया. खबर है कि उन्होंने इस पर महिला के साथ बदसलूकी की.
महिला को ले गए पाक हाई कमीशन
मामला सबके सामने तब आया, जब लंदन के रहने वाले डेटा साइंटिस्ट शोएब तैमूर ने इसके बारे में ट्वीट किया. तैमूर की मानें, तो महिला ने पाक पीएम से अपनी पहचान पाकिस्तानी नागरिक के तौर पर की.
शरीफ के सिक्योरिटी पर्सन ने महिला को रोक दिया और उनका मोबाइल ले लिया. उनके एक सिक्योरिटी पर्सन ने महिला से पूछा कि वह अपने पति के बगैर मॉल में क्यों है? तैमूर ने बताया कि महिला को बाद में पाकिस्तान हाई कमीशन ले जाया गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)