ADVERTISEMENTREMOVE AD

शहबाज शरीफ को पाकिस्तानी PM बनाने पर विपक्ष सहमत, मरियम बन सकती है गृहमंत्री

पाकिस्तान कीअगली सरकार का नक्शा तय!

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पाकिस्तान (Pakistan) में इमरान खान (Imran Khan) सरकार के गिरने के कयासों के बीच बड़ी खबर सामने आई है. खबर है कि यहां की विपक्षी पार्टियों ने नई सरकार का प्रारूप तैयार कर लिया है और इसके तहत शहबाज शरीफ को वे पीएम बनाने पर सहमत हेा गए हैं. इस सरकार में बिलावल भुट्टो विदेश मंत्री, मरियम नवाज गृहमंत्री हो सकती हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पाकिस्तान की राजनीतिक उथल-पुथल वहां के प्रमुख अखबार डॉन ने एक रिपोर्ट छापी है जिसके मुताबिक, इमरान खान के करीब 30 सांसद उनसे बगावत करके इस्लामाबाद जाकर छिप गए हैं. दो प्रमुख सहयोगी पार्टियां इमरान खान सरकार से जल्द समर्थन वापसी का ऐलान कर सकती हैं. सहयोगी दलों से इमरान खान के रिश्ते काफी ज्यादा बिगड़ गए हैं. इस बीच मौका देख विपक्षी पार्टियों ने मीटिंग कर अगली सरकार का पूरा खाका तैयार कर लिया है.

इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित होते ही पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के प्रमुख शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री पद के लिए विपक्ष उम्मीदवार बनाएगा. पीएमएल-एन ही शहबाज शरीफ केा नोमिनेट करेगी. नवाज शरीफ की पार्टी की कमान मरियम नवाज और शहबाज शरीफ ही संभाल रहे हैं.

0

बाजवा की बर्खास्तगी का आदेश पड़ेगा भारी

पाकिस्तान के अन्य अखबारों की रिपोर्टिंग के अनुसार बिलावल भुट्टो को फॉरेन मिनिस्टर और नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज को होम मिनिस्टर का पद इस नई सरकार में ऑफर किया जा सकता है. सभी विपक्षियों को बराबर भागीदारी के तहत मरहूम बेनजीर भुट्टो के पति आसिफ अली जरदारी को पाकिस्तान के राष्ट्रपति की कुर्सी पर बैठाया जा सकता है. हालांकि रिपोर्ट्स में यह भी आशंका जताई गई है कि इमरान अपने आखिरी दांव के रूप में पाकिस्तान की आर्मी के चीफ जनरल बाजवा की बर्खास्तगी का आदेश जारी कर सकते हैं पर इन्हीं रिपोर्ट में कुछ डिफेंस व पॉलिटिकल एक्सपर्ट के हवाले से कहा गया है कि ऐसा करना इमरान के लिए बहुत बड़ी भूल साबित हो सकती है. इससे पाकिस्तान में एक नई तरह का संकट खड़ा हो सकता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×