ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूएन में भारत का पलटवार, कहा-पाक करता है आतंकियों का गुणगान

सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि पाक यूएन के मंच का दुरुपयोग कर रहा है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हिजबुल आतंकी बुरहान वानी की मौत का मुद्दा संयुक्त राष्ट्र में उठाने वाले पाकिस्तान पर भारत ने कड़ा पलटवार किया है. भारत ने कहा कि पाकिस्तान आतंकियों का ‘गुणगान’ करता है और संयुक्त राष्ट्र के मंच का दुरुपयोग कर रहा है.

संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत सैयद अकबरुद्दीन ने पाकिस्तान की दूत मलीहा लोदी की ओर से संयुक्त राष्ट्र महासभा में मानवाधिकारों पर बहस के दौरान कश्मीर और वानी की मौत के बारे में जिक्र किए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई.

पाकिस्तानी दूत मलीहा ने अपने बयान में कश्मीर का तो मुद्दा उठाया ही था, साथ ही भारतीय बलों द्वारा वानी की ‘एक्सट्राज्युडीशियल हत्या’ का भी जिक्र किया और उसे ‘कश्मीरी नेता’ बताया.

पाकिस्तान आतंकियों का गुणगान करता है और इसे इसके ‘ट्रैक रिकॉर्ड’ की वजह से ही अब तक संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार संगठन में सदस्यता नहीं मिल सकी है.
सैयद अकबरुद्दीन, भारत के राजदूत

पाक ने किया यूएन के मंच का दुरुपयोग

संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर का मुद्दा उठाने के लिए मलीहा पर बरसते हुए अकबरुद्दीन ने कहा कि यह खेदजनक है कि पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र के मंच का ‘दुरुपयोग’ करने की कोशिश की.

अफसोस है कि आज हमने संयुक्तराष्ट्र मंच के दुरुपयोग का प्रयास होते देखा. यह प्रयास पाकिस्तान ने किया, एक ऐसा देश जो दूसरों के भूभाग का लालच करता है और आतंकवाद को एक सरकारी नीति के रुप में इस्तेमाल करता है. संयुक्त राष्ट्र की ओर से आतंकी घोषित किए गए लोगों को पनाहगाह उपलब्ध करवाता है. यह एक ऐसा देश है जो मानवाधिकारों और स्वाधीनता का स्वांग रचता है.
सैयद अकबरुद्दीन, भारत के राजदूत

भारत लोकतंत्र और मानवाधिकारों के लिए है प्रतिबद्ध

सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि भारत एक ‘‘विविध और सहिष्णु’’ समाज होने के नाते कानून के शासन, लोकतंत्र और मानवाधिकारों के प्रति प्रतिबद्धत है. उन्होंने कहा, ‘मानवाधिकारों की रक्षा करना हमारे सिद्धांतों में रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×