ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत के 8 उच्चायुक्तों पर पाक ने लगाया जासूसी का आरोप

भारत ने पाकिस्तान के आरोपों को किया खारिज.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत की ओर से पाकिस्तानी उच्चायुक्तों और आईएसआई एजेटों के खिलाफ की गई कार्रवाई पर पाकिस्तान ने पलटवार किया है. पाकिस्तान ने भी भारत के 8 उच्चायुक्तों को भारतीय खुफिया एजेंसी (रॉ) का सदस्य करार दिया है.

पाक विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने आरोप लगाया है कि भारत के 8 उच्चायुक्त पाकिस्तान में जासूसी कर रहे हैं. जकारिया ने इन अधिकारियों के नामों का भी खुलासा किया है.

जिन अधिकारियों पर जासूसी का आरोप लगाया गया है उनमें अनुराग सिंह (सचिव वाणिज्यिक), राजेश कुमार अग्निहोत्री (वाणिज्यिक दूत), अमरदीप सिंह भट्टी, अताशे वीजा, धर्मेंद्र सोढ़ी, विजय कुमार वर्मा, कर्मचारी और माधवन नंद कुमार के नाम शामिल हैं.

जकारिया ने आरोप लगाया कि ये अधिकारी खुफिया तरीके से पाकिस्तान-अफगानिस्तान के संबंधों को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं.

आरोप पर आरोप

जकारिया ने भारत द्वारा हिरासत में लिए गए पाक उच्चायुक्त मुहम्मद अख्तर का भी जिक्र किया. कहा, भारत को पता था कि अख्तर पाक उच्चायुक्त हैं इसके बाद भी भारत ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की.

जकारिया ने यह भी आरोप लगाया कि भारत ने 6 अन्य पाकिस्तानी नागरिकों पर झूठे आरोप लगाए, उनके नाम जारी कर उनको बदनाम किया. अब उनके परिवार को जान का खतरा हो सकता है इसलिए हमने उनकी सुरक्षा के लिए वापस पाकिस्तान बुला लिया है.

भारत ने आरोप का खंडन किया

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने पाकिस्तान द्वारा लगाए हुए सभी आरोपों को बिल्कुल गलत और बेबुनियाद करार दिया है. मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारत का कोई भी उच्चायुक्त जासूसी में शामिल नहीं है.

मंत्रालय ने यह भी कहा कि जकारिया के ये आरोप लगाने से पहले ही भारत ने अपने उच्चायुक्तों का वापस भारत बुला लिया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×