ADVERTISEMENTREMOVE AD

Pakistan: क्वेटा में पुलिस की गाड़ी पर हमला, 2 पुलिसकर्मी समेत 4 मरे, 15 घायल

Pakistan Quetta Blast: विस्फोट में तीन से चार किलो विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था- पुलिस

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाकिस्तान के क्वेटा शहर के शहरह-ए-इकबाल में कंधारी बाजार के बगल में खड़े एक पुलिस वाहन के पास हुए विस्फोट (Pakistan Quetta Blast) में दो पुलिसकर्मियों सहित कम से कम चार लोगों की मौत हो गई. इस विस्फोट में 15 अन्य घायल हो गए हैं. पाकिस्तानी न्यूज एजेंसी डॉन की रिपोर्ट के अनुसार एसएसपी ऑपरेशंस कैप्टन (रिटायर्ड) जोहैब मोहसिन ने जानकरी दी है कि विस्फोट का लक्ष्य पुलिस की एक गाड़ी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्होंने कहा कि विस्फोटक एक मोटरसाइकिल में लगाए गए थे. घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. एसएसपी मोहसिन ने कहा कि घायलों को तुरंत इलाज के लिए सिविल अस्पताल क्वेटा ले जाया गया.

पुलिस अधिकारी ने कहा, "शुरुआती सूचना के मुताबिक, विस्फोट में तीन से चार किलो विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था. विस्फोट के कारण पुलिस वैन सहित दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.”

डॉन की रिपोर्ट के अनुसार एक दिन पहले कुचलक जिले के किल्ली स्पाइन क्षेत्र में अज्ञात हमलावरों के हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे और एक घायल हो गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×