ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान को सऊदी अरब से मिला 3 बिलियन डॉलर का लोन, देना होगा 4% ब्याज

पाकिस्तानी प्रधान मंत्री इमरान खान के वित्त सलाहकार ने इसकी जानकारी दी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पाकिस्तान (Pakistan) को शनिवार, 4 दिसंबर को सऊदी अरब (Saudi Arabia) से आर्थिक सहायता पैकेज के रूप में 3 बिलियन डॉलर का लोन मिला है. पाकिस्तानी प्रधान मंत्री के वित्त सलाहकार ने इसकी जानकारी दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान के प्रधान मंत्री इमरान खान के वित्त सलाहकार शौकत तारिन ने एक ट्वीट में कहा कि

"मैं इस तरह के दयालुता के लिए महामहिम क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान और सऊदी अरब के किंगडम को धन्यवाद देना चाहता हूं."

पाकिस्तान को सऊदी से यह मदद तब मिली है जब वह उच्च मुद्रास्फीति, घटते विदेशी मुद्रा भंडार, बढ़ते चालू खाते घाटे और एक गिरते करेंसी वैल्यू के साथ आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रहा है.

0

नवंबर में मुद्रास्फीति 11.5% तक पहुंच गई थी, जो एक महीने पहले 9.2% थी. पाकिस्तानी रुपया शुक्रवार को एक डॉलर के मुकाबले इंटर-बैंक में 176.77 पर बंद हुआ. इसमें इस साल की शुरुआत से 11% से अधिक की गिरावट आई है.

गौरतलब है कि पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक के आंकड़ों के आधार पर पाकिस्तान का कुल तरल विदेशी भंडारमात्र 22,498 अरब डॉलर का रह गया है.

सऊदी अरब से मिले लोन के लिए प्रतिवर्ष 4% ब्याज देना होगा. इस लोन पर पिछले महीने दोनों देशों के द्वारा हस्ताक्षर किए गए थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×