ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान में ट्रेन से टकराई बस, 19 सिख श्रद्धालुओं की मौत

मृतकों को स्थानीय अस्पताल में शिफ्ट किया गया है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाकिस्तान में एक बड़ा हादसा हुआ है. एक पैसेंजर व्हीकल के ट्रेन से टकराने की वजह से 19 सिख श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. पाकिस्तानी न्यूज आउटलेट जियो न्यूज के मुताबिक, गाड़ी कराची से लाहौर जा रही ट्रेन शाह हुसैन एक्सप्रेस से टकरा गई थी.

जियो न्यूज की रिपोर्ट बताती है कि मृतकों को स्थानीय अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि हादसा बिना बैरियर वाले एक ट्रेन क्रॉसिंग पर हुआ है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

घटना पर दुख जताते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर की. पीएम मोदी ने लिखा, "मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल हुए श्रद्धालु जल्द से जल्द ठीक हो जाएं."

इससे पहले पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि घटने के मद्देनजर रेलवे की ऑपरेशनल सेफ्टी SOPs की समीक्षा की जाएगी.

खान ने ट्वीट में लिखा, "मरने वालों के परिवारों के साथ मेरी संवेदना और प्रार्थना है. मैंने सभी परिवारों की देखभाल के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. तुरंत ही पूरे रेलवे की ऑपरेशनल सेफ्टी SOPs की समीक्षा की जाएगी."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×