ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान ने ऐसे बचाई 150 भारतीयों की जान

अचानक 2 हजार फीट नीचे आ गया विमान

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाकिस्तान के एक एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने अपनी सूझबूझ से एक भारतीय विमान को हादसे का शिकार होने से बचा लिया. जयपुर से मस्कट जा रहे इस भारतीय विमान में करीब 150 यात्री सफर कर रहे थे. बेहद खराब मौसम में फंसे विमान को खतरे में देख पाकिस्तानी एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने पायलट को सही रूट की जानकारी दी और तुरंत सभी नजदीकी एयर ट्रैफिक कंट्रोलरों को अलर्ट भेजा. पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट में ये घटना 14 नवंबर की बताई जा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अचानक 2 हजार फीट नीचे आ गया विमान

रिपोर्ट में कहा गया है कि ओमान एयरलाइन की फ्लाइट संख्या-276 भारतीय शहर जयपुर से ओमान की राजधानी मस्कत जा रही थी. इसमें 150 लोग सवार थे. पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में जब प्लेन पहुंचा, उस वक्त मौसम बेहद खराब हो गया.

पाकिस्तान में सिंध के एक इलाके छोर में विमान आसमानी बिजली की चपेट में आ गया. विमान 38 हजार फीट की ऊंचाई पर था और अचानक तेजी से 36 हजार फीट की ऊंचाई पर आ गया. यानी कि अचानक 2 हजार फीट नीचे आ गया. हालात अच्छे नहीं नजर आ रहे थे और किसी हादसे की आशंका पैदा हो गई थी. इसके बाद विमान के पायलट ने इमरजेंसी प्रोटोकॉल को शुरू किया और पास के एटीसी स्टेशनों को संकट की जानकारी देते हुए मदद के लिए मैसेज भेजा.

एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने ऐसे की मदद

रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान के एटीसी ने इस कॉल का संज्ञान लिया और विमान के पायलट से संपर्क किया. एटीसी ने विमान को पाकिस्तानी उड़ान क्षेत्र से बाहर जाने तक लगातार रूट के बारे में संदेश भेजे और इसे दूसरे विमानों से दूर रखते हुए सुरक्षित आगे के रास्ते पर भेजा.

कश्मीर मामले में तनाव के बाद से पाकिस्तान ने अपने एयरस्पेस से भारतीय या भारत से आने वाले विमानों को उड़ान की सीमित अनुमति ही दी हुई है. पाकिस्तान दो बार भारतीय प्रधानमंत्री के विमान को अपने उड़ान क्षेत्र से जाने की अनुमति देने से इनकार कर चुका है.

इसी दिन पाकिस्तान में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 20 मरे

14 नवंबर को पाकिस्तान में मौसम इतना ज्यादा खराब था कि उस दिन आकाशीय बिजली गिरने से 20 लोगों की मौत हो गई थी. पाकिस्तान के सिंध प्रांत के ग्रामीण क्षेत्रों में भारी बारिश के बाद आकाशीय बिजली गिरी. प्रभावित क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने और बाद में आग लगने से सैकड़ों जानवरों के भी मारे जाने की खबर है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×